Adah Sharma: बॉलीवुड एक्ट्रेस अदा शर्मा काफी समय से दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के मुंबई वाले घर में शिफ्ट होने को लेकर चर्चा में बनी हुई है. उन्हें लेकर अक्सर यह खबर सामने आती रही है कि वे जल्द ही इस घर को खरीदेंगी या फिर इसे किराए पर लेंगीं. अब एक्ट्रेस ने खुद सामने आकर बताया है कि वह इस घर में शिफ्ट हो चुकी हैं. एक्ट्रेस अदा शर्मा, जिन्होंने ‘बस्तर द नक्सल स्टोरी’ में अपने उत्कृष्ट अभिनय से धमाल मचाया, वह अपनी व्यक्तिगत जीवनशैली के लिए भी चर्चा में रहती हैं. बहुत समय से उसने जुडी यह खबर मिल रही थी कि वे जल्द ही दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के मुंबई वाले अपार्टमेंट में शिफ्ट होने जा रही हैं. अब, उन्होंने स्वयं इस बात की पुष्टि की है कि वे वास्तव में उस अभिनेता के घर में पहुंच चुकी हैं.
Read More: कहीं आप भी तो नहीं कर रहे मिलवाटी Ghee का सेवन?जान ले इसके नुकसान…
सुशांत सिंह के निधन के बाद से घर खाली पड़ा
दरअसल, साल 2020 में सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से उनका बांद्रा स्थित अपार्टमेंट खाली है, जो कि अब लाइमलाइट में है. बता दे 2020 में उनकी लाश इस अपार्टमेंट में मिली थी. हालांकि, उनकी मौत की विवादित विषय पर अब तक कोई स्पष्टता नहीं मिली है, जिसकी जांच अभी भी चल रही है. इस बीच, अब एक्ट्रेस अदा ने उनके घर को पांच साल के लिए किराए पर ले लिया है.
एक्ट्रेस अदा किसके साथ उस घर में रहती
आपको बता दे कि, आधारित ई-टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, अक्टूबर 2023 में अदा शर्मा ने लीज एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर किए थे. उसके बाद ही इस वर्ष की शुरुआत में उन्होंने अपनी मां और दादी के साथ उस घर में रहने की शुरुआत की. रिपोर्ट के अनुसार, अब अदा ने इस घर को पांच साल के लिए किराए पर ले लिया है.
Read More: यूपी की सियासत…नहीं बची बाहुबलियों की रियासत, अपराध का खात्मा,CM Yogi का बना निशाना
चार महीने पहले शिफ्ट हुई अदा
अब एक्ट्रेस ने खुद बात करते हुए बॉम्बे टाइम्स को यह जानकारी दी है कि मैंने चार महीने पहले मोंट ब्लांक अपार्टमेंट, बांद्रा में रहने की शुरुआत की थी, लेकिन वह ‘बस्तर’ और ‘द केरल स्टोरी’ जैसे प्रोजेक्ट्स को ओटीटी पर प्रोमोट करने में व्यस्त थी. हाल ही में मुझे कुछ समय की छुट्टी मिली है और आखिरकार मैंने यहां सेटल हो गई हूं.
पॉजिटिव वाइब देता है एक्टर का घर
इसी कड़ी में आगे, एक्ट्रेस ने बताया कि वह पूरी जिंदगी हिल (बांद्रा) के एक ही घर में रही हैं. यह मेरा पहली बार है जब मैं उस जगह से बाहर निकली हूं. मैं वाइब्स को बहुत महत्व देती हूं और उस जगह की खासियत मुझे बहुत प्रेरित करती है. हमारे घर के चारों ओर पेड़ों की बागवानी थी. हम पक्षियों और गिलहरियों को खाना भी खिलाते थे. इसलिए, मुझे एक ऐसा घर चाहिए जिसमें वही नजारा हो और पक्षियों के लिए खाना खिलाने के लिए पूरी जगह हो.
Read More: Lok Sabha Elections के बीच विधानसभा के लिए वोटिंग हुई कम,ना बड़े नेता निकले,ना वोटरों ने दिखाया दम