Loksabha Election 2024: 2024 लोकसभा चुनाव से पहले बिहार में मची सियासी हलचल से इंडिया गठबंधन को बड़ा झटका लगा है.नीतीश कुमार की गठबंधन से बढ़ती दूरियां और एनडीए से बढ़ती नजदीकियां इस बात का सबूत हैं कि,नीतीश कुमार का इंडिया गठबंधन से अब मोह भंग हो चुका है.वहीं पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी ने भी इंडिया गठबंधन से अलग चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है, इसलिए देखा जाए तो लोकसभा चुनाव से पहले गठबंधन के सामने अब कई तरह की मुश्किलें खड़ी हो गई हैं.इस बीच कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर बड़ा बयान दिया है।
read more: बॉबी देओल के 55वें जन्मदिन पर ‘Kanguva’ का पोस्टर OUT
आचार्य प्रमोद कृष्णम की कांग्रेस को सलाह
आचार्य प्रमोद कृष्णम का कहना है कि,कांग्रेस को अब अकेले चुनाव लड़ने की हिम्मत करनी चाहिए क्योंकि बैसाखियों के सहार बड़ी लड़ाई नहीं लड़ी जा सकती है.आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा है कि,नीतीश कुमार की देश में कोई विश्वसनीयता नहीं बची है इसके लिए वो खुद जिम्मेदार हैं और उनके द्वारा लिए गए फैसले जिम्मेदार हैं.उनके फैसले और हरकतों से जेडीयू की जो बातें हैं,जो हरकतें हैं उनसे लगता है कि,इंडिया गठबंधन की एक नई उम्मीद विपक्ष को मिल रही थी उस पर बहुत बड़े संकट के बादल मंडरा रहे हैं।
प्रशांत किशोर का नीतीश कुमार पर निशाना
वहीं बीते दिन नीतीश कुमार और उनके खेमे के मंत्री विजय कुमार चौधरी की मुलाकात पर चुनावी रणनीतिकार और जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है…प्रशांत किशोर ने कहा है कि,लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों के बाद नीतीश कुमार किधर जाएंगे इसकी भविष्यवाणी कोई नहीं कर सकता है ये खुद नीतीश कुमार भी नहीं जानते हैं चुनाव होने और उसके नतीजों के बाद वो क्या करने वाले हैं?
सीएम पद से इस्तीफा दे सकते हैं नीतीश!
प्रशांत किशोर ने सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा है कि,नीतीश कुमार की राजनीतिक पारी का ये अंतिम दौर चल रहा है…उन्होंने कहा कि,नीतीश कुमार अब अपना करियर नहीं बचा सकते हैं और अब वो कहां रहेंगे इसका कोई महत्व नहीं है क्योंकि ये उनके राजनीतिक करियर का अंतिम दौर चल रहा है.नीतीश कुमार जितना हाथ-पैर चाहें मार लें अब वो चाहे महागठबंधन में रहें या एनडीए में लेकिन अभी जो हालात हैं उसमें वो जिसके भी साथ जाएंगे,उनको जो भी दल लेगा,नीतीश कुमार खुद भी डूबेंगे और साथ में उसको भी ले डूबेंगे।वहीं इस बीच बिहार की सियासत को लेकर लगातार हलचल मची हुई है.खबरों की माने तो नीतीश कुमार बहुत जल्द सीएम पद से इस्तीफा दे सकते हैं.जेडीयू की कोर कमेटी की बैठक के बाद जल्द इस पर फैसला हो सकता है।
read more: केंद्र सरकार को CM Mamata का अल्टीमेटम…7 दिनों का दिया समय!