लखनऊ संवाददाता: मोहम्मद कलीम
- डेढ़ साल से फरार आरोपी पर घोषित था दस हजार का इनाम
लखनऊ: दुबग्गा पुलिस ने फर्जी कागज लगा कर एलआईसी हाउसिंग से 50 लाख का लोन लेने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी डेढ़ साल से फरार था। इस पर दस हजार का इनाम भी घोषित किया गया था। धोखाधड़ी में शामिल आरोपी की पत्नी को पुलिस ने एक साल पहले ही गिरफ्तार किया था।
read more: KGMU के गांधी वार्ड में स्टाफ नर्स ने की अभद्रता, तीमारदारों का हंगामा
फाइनेंस कर्मी छानबीन करने पहुंचे
इंस्पेक्टर अभिनव वर्मा के मुताबिक हरदोई बेनीगंज निवासी छोटे लाल वर्मा को आईआईएम रोड के पास से पकड़ा गया है। आरोपी ने पत्नी गीता वर्मा के साथ मिल कर आम्रपाली कॉलोनी स्थित डॉ. गौरव पाल के नाम से दर्ज मकान के फर्जी कागज बनाए थे। जिन्हें एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस में लगा कर 50 लाख का लोन पास कराया था। किस्तें अदा नहीं होने पर फाइनेंस कर्मी छानबीन करने पहुंचे। इसके बाद डॉ. गौरव पाल को मकान पर लोन होने की बात पता चला। पीडि़त ने दुबग्गा कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था।
डीसीपी ने दस हजार का इनाम घोषित किया
इंस्पेक्टर अभिनव के मुताबिक फर्जीवाड़े में शामिल छोटे लाल वर्मा की पत्नी गीता को एक साल पहले गिरफ्तार किया गया था। छोटे लाल वर्मा फरार था। जिसकी गिरफ्तारी के लिए, डीसीपी पश्चिम राहुल राज ने दस हजार का इनाम घोषित किया था।