- जांच तक विवि से निलंबित कर छात्रावास खाली करने के निर्देश
लखनऊ संवाददाता- मोहम्मद कलीम
लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय के महमूदाबाद हॉस्टल में मारपीट के मामले में पुलिस ने आरोपी छात्र को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को जांच पूरी होने तक विवि से निलंबित कर छात्रावास खाली करने के निर्देश दिए गए हैं। आरोपी छात्र से स्पष्टीकरण भी मांगा गया है। पूरे मामले में कुछ अन्य विद्यार्थियों की भूमिका भी सामने आई है।
लविवि के महमूदाबाद छात्रावास में शारीरिक शिक्षा के छात्र सूरज, हिमांशु सिंह रह रहे हैं। सूरज ने गुरुवार को कुछ दोस्तों को पार्टी दी थी। उसने हिमांशु को नहीं बुलाया था। इस बात पर वह गुस्सा था। आरोप है कि हिमांशु कुछ साथियों के साथ सूरज के पास पहुंचा था। उसके साथ मारपीट की। हाथ में पहनने वाले कड़े से सिर पर वार कर लहूलुहान कर दिया था। सूरज के सिर में टांके भी आए थे। इस मामले में सूरज ने हिमांशु पर हसनगंज पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। हसनगंज पुलिस ने आरोपी हिमांशु को शुक्रवार को शांतिभंग में गिरफ्तार कर लिया है।
Read More: UKSSSC Recruitment 2023: आबकारी सिपाही पद की निकली वैकेंसी, जानें कैसे करें आवेदन
छात्रावास खाली कराने के दिए निर्देश
मुख्य कुलानुशासक प्रो. राकेश द्विवेदी के मुताबिक आरोपी छात्र को जांच पूरी होने तक निलंबित कर 48 घंटे में छात्रावास खाली करने को कहा गया है। निलंबन के दौरान वह परिसर में प्रवेश नहीं कर सकेगा। आरोपी हिमांशु से तीन दिन के अंदर पूरे प्रकरण में स्पष्टीकरण भी मांगा गया है। मुख्य कुलानुशासक का कहना है कि मारपीट की घटना में कुछ अन्य लोगों की भूमिका भी सामने आई है। उन्हें चिन्हित किये जा रहा है।
मुख्य कुलानुशासक ने 25 नवंबर को हुई हबीबुल्लाह छात्रावास के मामले में भी छात्रों का निलंबन किया है। घटना में छात्र पर जानलेवा हमला कर लहूलुहान करने के आरोप में बीकॉम के छात्र आलोक, अंचल कुमार, प्रियांशु गुप्ता को निलंबित करने का आदेश दिया गया है। उन्हें दो दिनों के भीतर छात्रावास खाली करने को कहा है। मुख्य कुलानुशासक प्रो. राकेश द्विवेदी ने बताया कि विवि में अनुशासनहीनता स्वीकार नहीं होगी। ऐसा करने पर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी