संवाददाता रायबरेली- बलवंत सिंह
प्रांतीय रक्षक दल विभाग के 76 पीआरडी जवानों को महानिदेशक कार्यालय से ड्यूटी से हटा दिया गया है। संबंधित जवानों पर कम उम्र में प्रशिक्षण लेने का आरोप लगाया गया है। ड्यूटी से हटाए जाने के विरोध में बुधवार को डीएम कार्यलय पर एकत्र जवानों ने प्रदर्शन करके ड्यूटी दिलाने की मांग की। आरोप लगाया कि 30 से 35 साल से काम करके परिवार चला रहे हैं। अब इस उम्र में ड्यूटी से हटाए जाने से परिवार के समक्ष आर्थिक संकट खड़ा हो गया है।
डीएम कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन…
पीआरडी जवान वेद प्रकाश पांडेय, राम निवास, अवधेश, राम चरन, सुरेश कुमार, सुनील कुमार, अमर कुमार, जितेंद्र बहादुर आदि ने कलेक्ट्रेट स्थित डीएम कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन कर डीएम को नौकरी पर रखे जाने का प्रार्थना पत्र दिया! पीआरडी जवानों ने कहा कि विभाग ने कम उम्र में प्रशिक्षण लेने की बात कहकर ड्यूटी से हटाकर परेशान करने का काम किया है। लंबे समय से ड्यूटी करते आ रहे हैं। कोई 30 तो कई 35 साल से ड्यूटी करता आ रहा है। अचानक काम छिनने के कारण परिवार का भरण-पोषण कैसे होगा। इस उम्र में दूसरा कोई काम भी नहीं मिल सकता है। सभी जवान ईमानदारी से काम करते चले आ रहे हैं। अचानक ड्यूटी से हटाकर शोषण किया जा रहा है। जल्द ही ड्यूटी न लगाई गई तो शासन स्तर पर धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। इस दौरान पीआरडी जवानों के चेहरों पर मायूसी देखने को मिली।
दो मोटरसाइकिल सवार चार बदमाशों ने दो युवकों को मारी गोली…
एंकर जिले की कानून व्यवस्था हुई ध्वस्त दो बाइक पर सवार 4 बदमाशों ने बाइक सवार दो युवकों को मारी गोली दोनों की हालत गंभीर सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी मामला ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के जमुनापुर चौराहे के पास का है जहां एक प्राइवेट कंस्ट्रक्शन कंपनी में काम करने वाले बलवंत सिंह उर्फ सिंटू सिंह उम्र 27 वर्ष निवासी बांसी गांव थाना गदागंज अपने लेबर सुशील सैनी उम्र 22 वर्ष के साथ मोटरसाइकिल से घर जा रहे थे तभी दो मोटरसाइकिल सवार चार बदमाशों ने पीछे से गोली मार दी,
बता दे कि गोली लगने से बलवंत सिंह और उनका लेवर सुशील सैनी गंभीर रूप से घायल होकर वहीं जमीन पर गिर पड़े, गोली चलने से वहां से गुजर रहे लोगों में हड़कंप मच गया स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को इलाज के लिए नजदीकी स्वास्थ्य के लिए जाया गया जहां दोनों की हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल रायबरेली के लिए रेफर कर दिया गया वह घटना को अंजाम देने के बाद सभी चारों बदमाश मौके से फरार हो गए, वहीं परिजनों ने गदागंज क्षेत्र के रहने वाले सचिन अग्निहोत्री व दुर्गेश सहित दो अज्ञात हमलावरों को नामजद करते हुए थाने में तहरीर दी है पुलिस ने तहरीर के आधार पर चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।