Maulana Khalid Saifullah Rahmani: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद (Ghaziabad) में एक कार्यक्रम के दौरान महंत यति नरसिंहानंद द्वारा पैगंबर मोहम्मद और कुरान के खिलाफ की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद देशभर में विवाद खड़ा हो गया है. कई जगहों पर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है और यह मामला लगातार राजनीतिक तूल पकड़ता जा रहा है. इस विवाद पर अब ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है.
AIMPLB ने की कड़ी निंदा

बताते चले कि AIMPLB के अध्यक्ष खालिद सैफुल्लाह रहमानी (Khalid Saifullah Rahmani) ने एक प्रेस रिलीज जारी कर कहा कि इस्लाम के पैगंबर हज़रत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की शान में यति नरसिंहानंद की अपमानजनक टिप्पणी असहनीय है. उन्होंने इस टिप्पणी को लाखों मुसलमानों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला बताया और मांग की कि यति नरसिंहानंद को तुरंत गिरफ्तार किया जाए. रहमानी ने चेतावनी दी कि अगर इस बयान के प्रति कोई प्रतिक्रिया होती है और युवा भड़कते हैं, तो इससे देश की शांति व्यवस्था खतरे में पड़ सकती है. उन्होंने जोर देकर कहा कि ऐसी टिप्पणियां न सिर्फ मुसलमानों के लिए अपमानजनक हैं, बल्कि देश की सामाजिक शांति को भी खतरे में डालती है.
इस्लाम की अवधारणा पर दिया जोर

AIMPLB अध्यक्ष ने इस्लाम की शिक्षाओं पर जोर देते हुए कहा कि इस्लाम सभी धर्मों के पवित्र व्यक्तित्वों का सम्मान करने की शिक्षा देता है.चाहे वे अन्य धर्मों के अनुयायी हों या न हों, लेकिन इस्लाम में यह स्पष्ट है कि किसी भी धर्म के पवित्र व्यक्तित्व का अपमान नहीं किया जाना चाहिए. उन्होंने कुरान का हवाला देते हुए कहा कि इस्लाम में यह निर्देश है कि दूसरे धर्मों के देवी-देवताओं को बुरा-भला न कहा जाए. यह एक ऐसा मार्ग है जिससे समाज में शांति और सौहार्द कायम रखा जा सकता है.
मुसलमानों से शांति बनाए रखने की अपील
मौलाना खालिद सैफुल्लाह रहमानी (Maulana Khalid Saifullah Rahmani) ने मुसलमानों से अपील की कि वे इस विवादित बयान को एक बेतुके व्यक्ति का विचार समझें और पूरे देश की सोच न मानें. उन्होंने कहा कि हमारे देश में आज भी कई ऐसे लोग हैं, जिन्होंने पैगंबर मोहम्मद की जीवनी लिखी है और उनके सम्मान में नातिया कलाम कहे हैं. महात्मा गांधी की शिक्षाओं का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि गांधीजी ने पैगंबर मोहम्मद के जीवन को मानवता के लिए एक आदर्श बताया था.
देशवासियों की सोच को अलग मानने की अपील

AIMPLB के अध्यक्ष ने कहा कि यति नरसिंहानंद (Yeti Narasimhanand) की टिप्पणी को पूरे देश के हमवतन भाइयों की सोच न समझें. देश में आज भी ऐसे लोग हैं जो पैगंबर मोहम्मद और उनके आदर्शों का सम्मान करते हैं. उन्होंने मुसलमानों से शांति बनाए रखने और भड़काऊ बयानों का शांतिपूर्ण ढंग से जवाब देने की अपील की. इस तरह, AIMPLB ने इस विवादित बयान पर नाराजगी जताते हुए इसे न सिर्फ मुसलमानों बल्कि पूरे देश की सामाजिक शांति के लिए हानिकारक बताया. उन्होंने सरकार से यति नरसिंहानंद की गिरफ्तारी की मांग की और मुसलमानों से संयम बनाए रखने की अपील की.
Read More: Chhattisgarh Encounter: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ बड़ा ऑपरेशन, 30 नक्सली ढेर…28 के शव बरामद