Abhishek Sharma Syed Mushtaq Ali Trophy 2024: टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) इन दिनों क्रिकेट के मैदान पर अपनी अद्वितीय बल्लेबाजी से सभी को हैरान कर रहे हैं. हाल ही में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy) में उन्होंने एक नया कीर्तिमान स्थापित किया. अभिषेक ने केवल 28 गेंदों पर शतक जड़कर भारतीय क्रिकेट इतिहास में सबसे तेज टी-20 शतक बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया. यह रिकॉर्ड उन्होंने मेघालय के खिलाफ खेलते हुए बनाया और इस तरह वह उर्विल पटेल (Urvil Patel) के बराबरी पर आ गए, जिन्होंने हाल ही में इस उपलब्धि को हासिल किया था.
Read More: SA W vs ENG W:दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड को 6 विकेट से हराकर ODI सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई..
अभिषेक शर्मा का शानदार प्रदर्शन
अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने अपनी पारी में 11 छक्के और 6 चौके लगाए, और महज 24 साल की उम्र में उन्होंने यह साबित कर दिया कि वे भारतीय क्रिकेट का एक बड़ा नाम बनने की दिशा में अग्रसर हैं. अपनी तूफानी पारी में अभिषेक ने 29 गेंदों पर नाबाद 106 रन बनाए, जिससे पंजाब ने महज 9.3 ओवर में 143 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया। इस प्रदर्शन के साथ उन्होंने कई रिकॉर्ड तोड़े और एक नई मिसाल कायम की.
सबसे तेज टी-20 शतक का रिकॉर्ड
अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) अब भारत के लिए संयुक्त रूप से सबसे तेज टी-20 शतक बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने यह कीर्तिमान गुजरात के उर्विल पटेल के साथ साझा किया, जिन्होंने कुछ दिन पहले 28 गेंदों पर शतक बनाया था। दोनों का यह रिकॉर्ड भारत में टी-20 क्रिकेट में अब तक का सबसे तेज शतक है। हालांकि, एस्टोनिया के साहिल चौहान के नाम इस मामले में विश्व रिकॉर्ड है, जिन्होंने 27 गेंदों पर शतक जड़ा था.
अभिषेक शर्मा के नाम दर्ज हुए कई रिकॉर्ड
अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से न सिर्फ शतक का रिकॉर्ड तोड़ा, बल्कि उन्होंने एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया. अब तक उन्होंने 2024 में 87 छक्के लगाए हैं, जो कि सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के 2022 के रिकॉर्ड (85 छक्के) से अधिक हैं। इस साल टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों में अभिषेक शर्मा अब पहले स्थान पर हैं.
टी-20 शतक में स्ट्राइक रेट का रिकॉर्ड
अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने अपनी शतकीय पारी के दौरान 365.52 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए, जो किसी भी टी-20 शतक में अब तक का सबसे उच्चतम स्ट्राइक रेट है. इससे पहले यह रिकॉर्ड एस्टोनिया के साहिल चौहान के नाम था, जिन्होंने 351.21 की स्ट्राइक रेट से शतक जड़ा था.
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अभिषेक का दबदबा
अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy) में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं. उन्होंने अब तक इस टूर्नामेंट में 4 शतक लगाए हैं, जो कि किसी भी बल्लेबाज द्वारा सबसे ज्यादा हैं. उनके बाद उनमुक्त चंद, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर और रुतुराज गायकवाड़ का नाम आता है, जिनके खाते में तीन-तीन शतक हैं.