Abhishek Manu Singhvi: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मशहूर कानूनी विशेषज्ञ अभिषेक मनु सिंघवी (Abhishek Manu Singhvi) को कांग्रेस पार्टी ने तेलंगाना से राज्यसभा का उम्मीदवार बनाया है।कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने अभिषेक मनु की उम्मीदवारी के मंजूरी दे दी है इससे पहले इसी साल अप्रैल में कांग्रेस ने हिमाचल प्रदेश से अभिषेक मनु सिंघवी को राज्यसभा के लिए उम्मीदवार बनाया था लेकिन कांग्रेस के ही कुछ विधायकों की बगावत के कारण उन्हें हार मिली थी और बीजेपी के हर्ष महाजन राज्यसभा के लिए निर्वाचित हुए थे।
तेलंगाना से राज्यसभा जाएंगे अभिषेक मनु सिंघवी
हिमाचल प्रदेश में हार के बावजूद कांग्रेस के अंदरखेमे में अभिषेक मनु सिंघवी (Abhishek Manu Singhvi) को राज्यसभा भेजने के लिए विचार-विमर्श चल रहा था।कांग्रेस हाईकमान की ओर से उन्हें तेलंगाना से राज्यसभा भेजा जा रहा है इससे पहले हिमाचल प्रदेश के राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग की वजह से कांग्रेस नेता को हार झेलनी पड़ी और इससे सीधा फायदा बीजेपी को हुआ।कांग्रेस को पर्याप्त वोट मिलने के बावजूद भी हार का सामना करना पड़ा था,हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस के 6 विधायकों ने क्रॉस वोटिंग कर के बीजेपी उम्मीदवार को चुनाव जितवा दिया था।
3 सितंबर को राज्यसभा के लिए होना है उपचुनाव
आपको बता दें कि,तेलंगाना से बीआरएस के राज्यसभा सांसद केशव राव ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था जिससे एक सीट खाली हो गई थी केशव राव बाद में कांग्रेस में शामिल हो गए।तेलंगाना में कांग्रेस के पास बड़ा बहुमत है जिससे इस सीट पर कांग्रेस की जीत तय मानी जा रही है.तेलंगाना में राज्यसभा के लिए उपचुनाव 3 सितंबर को होना है अगर कांग्रेस ये सीट जीतती है तो राज्यसभा में उसके सदस्यों की संख्या 27 हो जाएगी।उपचुनाव के लिए अधिसूचना 14 अगस्त को जारी की जाएगी जबकि नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 21 अगस्त है नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख 27 अगस्त है।
12 में से 11 सीटों पर बीजेपी की जीत पक्की!
सिंतबर माह में राज्यसभा की 12 सीटों के लिए उपचुनाव होना है वर्तमान में 229 सदस्यों वाली राज्यसभा में बीजेपी के 87 सांसद हैं जबकि इनके सहयोगी दलों के साथ सदस्यों की ये संख्या 105 है।उच्च सदन में कांग्रेस के 26 सदस्य हैं जबकि कांग्रेस के सहयोगी दलों के सांसदों की ये संख्या 58 है।सहयोगी दलों के सांसदों की संख्या मिलाकर ये 84 हो जाती है।12 सीटों में से भाजपा और उसके सहयोगी दलों को 11 सीटों पर जीत की उम्मीद है केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल,सर्बानंद सोनोवाल और ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत मौजूदा सदस्यों के लोकसभा चुनाव में जीत के कारण राज्यसभा की 10 सीटें खाली हो गई हैं.तेलंगाना और ओडिशा में राज्यसभा की 2 सीटों के लिए उपचुनाव होना है।
Read More: Vinesh की रजत पदक की अपील खारिज, फोगाट परिवार और देशवासियों को लगा बड़ा झटका