Abhijeet Bhattacharya : जाने माने सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य म्यूजिक इंडस्ट्री का एक प्रमुख नाम हैं. बता दे कि उन्होंने कई फिल्मों में अपनी शानदार आवाज का जादू बिखेरा है. आज भी उनके गाने लोगों की जुबान पर छाए रहते हैं, लेकिन अब उनके नए गाने बहुत ही कम सुनने को मिलते हैं. अब हाल ही में एक इंटरव्यू में अभिजीत ने म्यूजिक इंडस्ट्री के अंदरूनी हालात का खुलासा किया है.
अपनी मधुर आवाज से लोगों का दिल जीता
आपको बता दे, अभिजीत भट्टाचार्य, जिन्होंने ‘मैं कोई ऐसा गीत गाऊं’ , ‘मेला दिलों का’ और ‘तुम्हें जो मैंने देखा’ जैसे कई 90 के दशक के शानदार गानों में अपनी मधुर आवाज से लोगों का दिल जीता, आज भी उनके संगीतीय क्षेत्र में फैन्स उन्हें दीवाने हैं. उन्होंने अपने करियर में आमिर खान, सलमान खान और शाहरुख़ खान समेत कई बड़े सितारों के साथ अद्वितीय संगीतीय यात्रा तय की है.
काफी समय से बॉलीवुड के किसी गाने में नहीं सुनाई अपनी आवाज
लेकिन काफी समय से उन्होंने बॉलीवुड में किसी भी नए गाने में अपनी आवाज नहीं सुनाई है. हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि पिछले कुछ सालों में फिल्मों में गाने का सही मौका नहीं मिलने पर उन्हें निराशा महसूस हुई है. उन्होंने म्यूजिक इंडस्ट्री को लेकर कई और खुलासे भी किए हैं.
इंडस्ट्री में चल रही पॉलिटिक्स पर रखे अपने विचार
90 के दशक के जाने माने सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य के गाने किसी समय में चार्टबस्टर में शीर्ष पर रहे हैं और उन्हें कई अवॉर्ड भी प्राप्त हुए हैं. हाल ही में पिंकविला के साथ बातचीत में उन्होंने बताया कि पिछले कुछ सालों में फिल्मों में गाना ना गाने पर उन्हें कैसा महसूस हुआ. सिंगर से पूछा गया कि क्या उन्हें इस बारे में आलोचना सुननी पड़ी है, जिससे उन्हें अपमानित महसूस हुआ हो, लेकिन उन्होंने उस स्थिति से प्रेरणा प्राप्त की हो.
Read More: New Crime Laws: 1 जुलाई से नए आपराधिक कानूनों का प्रारंभ, हत्यारों को 302 नहीं 101 के तहत मिलेगी सजा
म्यूजिक इंडस्ट्री की राजनीति का सामना करना पड़ा
सिंगर ने इस परिस्थिति में याद किया कि क्या उन्हें म्यूजिक इंडस्ट्री की राजनीति का सामना करना पड़ा. उन्होंने बताया कि कई बार ऐसा हुआ कि जब म्यूजिक डायरेक्टर को शाहरुख़ खान की पिक्चर मिल गई, तो उसका लगाव यही होता था कि वह मुझे गाने नहीं देना चाहता था.
काम न मिलने पर क्या बोले अभिजीत भट्टाचार्य
इसके बाद, सिंगर ने अपने पॉइंट को समझाते हुए कहा कि जब मैंने अपने गाने के लिए अवॉर्ड जीता, तो ‘बॉर्डर’ , ‘परदेस’ और ‘दिल तो पागल है’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के सभी ट्रैक्स में मेरा गाना नॉन-ब्लॉकबस्टर गाना था. मैं इस बात को यहाँ तक नहीं ले जाना चाहता कि केवल मैं ही अवॉर्ड जीत सकता था. बल्कि यह किसी और को भी मिल सकता था. उसके बाद, कई म्यूजिक डायरेक्टर्स ने साफ शब्दों में कहा कि वे अपने गाने मुझे नहीं देंगे.
Read More: UP प्रशासनिक व्यवस्था में बड़ा फेरबदल,IAS मनोज कुमार सिंह बने नए मुख्य सचिव