Delhi Liquor Policy:आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने तिहाड़ जेल में बंद अरविंद केजरीवाल को लेकर भारतीय जनता पार्टी और पीएम नरेंद्र मोदी के ऊपर बड़ा आरोप लगाया है.बीते दिन ईडी द्वारा जेल में केजरीवाल के डाइट चार्ट को कोर्ट में पेश करने पर आप सांसद ने डाइट चार्ट को झूठा बताया है.आप सांसद ने जेल में केजरीवाल को मारने की साजिश का भी आरोप बीजेपी पर लगाते हुए कहा है….प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी के इशारों पर अरविंद केजरीवाल को जान से मारने की साजिश रची जा रही है।
Read More:21 राज्यों में मतगणना..बंगाल में बवाल..देखें सुबह 9 बजे तक का वोटिंग प्रतिशत…
संजय सिंह का BJP पर बड़ा आरोप
संजय सिंह ने केजरीवाल के स्वास्थ्य को लेकर बताया कि,अरविंद केजरीवाल पिछले 30 वर्षों से शुगर के मरीज हैं,वो इंसुलिन लेते हैं इसके बावजूद जेल में उन्हें इंसुलिन नहीं दिया जा रहा है…संजय सिंह ने कहा,हम चुनाव आयोग और राष्ट्रपति से मिलकर इस साजिश में हिस्सा बन रहे अधिकारियों के निलंबन की मांग करेंगे.मैंने पहले ही कहा था अरविंद केजरीवाल के खिलाफ साजिश रची जा रही है अब मेरी ये बात साबित भी हो गई है.अरविंद केजरीवाल के साथ आतंकवादियों जैसा व्यवहार किया जा रहा है.उपराज्यपाल और जेल के अधिकारी केजरीवाल के खिलाफ मीडिया में भ्रामक खबरें फैला रहे हैं।
Read More:टपकती छत भी नहीं तोड़ पाई पवन कुमार का हौसला,बेहद गरीबी में बीता बचपन अब UPSC परीक्षा में पाई सफलता
उपराज्यपाल ने जेल अधिकारी को लिखा पत्र
वहीं आम आदमी पार्टी के नेताओं की ओर से केजरीवाल के स्वास्थ्य को लेकर लगाए जा रहे आरोपों पर दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने पुलिस महानिदेशक कारागार को पत्र लिखा है.इसमें उन्होंने आम आदमी पार्टी के उस दावे पर रिपोर्ट देने को कहा है जिसमें आम आदमी पार्टी के नेताओं की ओर से ये आरोप लगाया है कि,जेल में केजरीवाल को शुगर की दवाएं नहीं दी जा रही हैं.ईडी ने कोर्ट में केजरीवाल के ऊपर ये आरोप लगाया है कि,अरविंद केजरीवाल जानबूझकर जेल में मीठी चीजें खा रहे हैं और शुगर को बढ़ाने वाली खाने की वस्तुएं मंगाकर खा रहे हैं।
Read More:वोटिंग के साथ शुरु हो गया आरोपों का सिलसिला!सपा ने मतदान प्रभावित करने का लगाया आरोप
आतिशी ने ईडी के आरोपों को झूठा बताया
गौरतलब है कि,दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने ईडी के आरोपों को झूठा बताया है उनका कहना है कि,अरविंद केजरीवाल मिठाई खा रहे हैं,मीठी चाय पी रहे हैं ये सरासर झूठ है.उनको डॉक्टर द्वारा बनाया जा रहा एक स्वीटनर दिया जा रहा है और जेल में रहकर वो आलू-पूरी खा रहे हैं ये भी झूठ है.केजरीवाल ने सिर्फ एक दिन आलू-पूरी खाया था और वो नवरात्रि का पहला दिन था.हिंदू नवरात्र में सभी लोग आलू-पूरी का प्रसाद खाते हैं अब क्या आप लोग प्रसाद भी नहीं खाने देंगे।आतिशी ने आगे कहा कि,ये सब आरोप इसलिए लगाए जा रहे हैं ताकि उन्हें घर का खाना खाने से मना किया जा सके और जब वो घर का खाना नहीं खाएंगे तो पता नहीं कब उन्हें तिहाड़ में क्या खाने को दिया जा रहा है ये किसी को नहीं पता चल सकेगा।