Prakash Jarwal: दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने एक सुसाइड मामले में आम आदमी पार्टी के विधायक प्रकाश जरवाल को आज दोषी करार दिया है.आप विधायक प्रकाश जरवाल को कोर्ट ने आईपीसी की धारा 306 और 120बी के तहत दोषी ठहराया है.कोर्ट ने आम आदमी पार्टी के विधायक प्रकाश जरवाल को दक्षिणी दिल्ली के एक डॉक्टर के सुसाइड के संबंध में आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में दोषी करार दिया है।
Read more:इस्तीफे की खबरों का CM Sukhu ने किया खंडन बोले,“हम योद्धा हैं, योद्धा की तरह युद्ध को लड़ते रहेंगे”
सुसाइड केस में AAP विधायक दोषी करार
आपको बता दें कि,ये मामला 4 साल पुराना है जब 18 अप्रैल 2020 को दक्षिणी दिल्ली के दुर्गा विहार में रहने वाले 52 वर्षीय डॉक्टर ने खुदकुशी कर ली थी.डॉक्टर ने एक सुसाइड नोट में आप विधायक प्रकाश जरावल के ऊपर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था.सुसाइड नोट में डॉक्टर ने अपनी मौत का जिम्मेदार आप विधायक प्रकाश जरवाल और उसके बेहद करीबी सहयोगी कपिल नागर को ठहराया था।52 वर्षीय डॉक्टर ने सुसाइड नोट में इस बात का भी जिक्र किया था कि,विधानसभा चुनाव के पहले ही आप विधायक पानी टैंकर चलवाने के बदले लाखों रुपये उसके साथ कई लोगों से ले चुके थे इसके बावजूद भी विधायक लाखों रुपये मांग रहे थे,इसी कारण डॉक्टर काफी मानसिक तौर पर परेशान रहने लगा था और आखिर में डॉक्टर को सुसाइड करने जैसा आत्मघाती कदम उठाना पड़ गया।
शहजाद पूनावाला ने AAP पर साधा निशाना
दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में स्पेशल जज एमके. नागपाल की कोर्ट ने ये फैसला सुनाया है.नवंबर 2021 में कोर्ट ने प्रकाश जरवाल के खिलाफ आरोप तय किए थे.कोर्ट की ओर से दोषी करार दिए जाने पर आप विधायक का कहना है वो फैसले को हाईकोर्ट में चुनौती देंगे।वहीं आप विधायक को दोषी करार दिए जाने पर भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने आम आदमी पार्टी के ऊपर निशाना साधा है….शहजाद पूनावाला ने कहा, आज आप का मतलब आम आदमी पार्टी नहीं है,बल्कि इसका मतलब अराजकतावादी अपराधिक पार्टी है.उन्हें न सिर्फ आत्महत्या के लिए उकसाने, बल्कि जबरन वसूली के आरोप में भी दोषी ठहराया गया है.इसका मतलब साफ है कि,आप का चरित्र आपराधिक पृष्ठभूमि का है।शहजाद पूनावाला ने आम आदमी पार्टी को अराजकतावादी अपराधिक पार्टी बताते हुए कहा कि,प्रकाश जरावल अपनी पार्टी के पहले नेता नहीं हैं,जिन्हें दोषी ठहराया गया है.
Read More: बेमौसम बरसात के चलते नष्ट हुई फसलों का मुआवजा दिलाने की मांग को लेकर किसानों ने DM को सौंपा ज्ञापन