Swati Maliwal News : आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल की ओर से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पीए विभव कुमार के ऊपर उनके साथ बदतमीजी और अभद्रता करने की शिकायत पर आप नेता संजय सिंह की कड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है.संजय सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस में इस पूरे मामले को लेकर जानकारी देते हुए बताया कि,स्वाति मालीवाल अरविंद केजरीवाल से मिलने के लिए उनके आवास पर पहुंची थी.इस दौरान पीए विभव ने उनके साथ बदसलूकी की जिसकी शिकायत उन्होंने दिल्ली पुलिस को फोन कॉल कर दी थी।
Read more : वाराणसी के रण से तीसरी बार PM मोदी आज करेंगे नामांकन,दिग्गजों का लगा जमावड़ा
स्वाति मालीवाल से बदसलूकी मामले पर संजय सिंह की प्रतिक्रिया
संजय सिंह ने बताया कि,सोमवार को सुबह स्वाति मालीवाल अरविंद केजरीवाल के आवास पर मिलने के लिए पहुंची थी वहां ड्राइंग रुम में वो उनका इंतजार कर रही थी. इस बीच विभव कुमार वहां आते हैं और उनके साथ अभद्रता करते हैं.इसकी जानकारी स्वाति मालीवाल ने 112 नंबर पर कॉल करके पुलिस को दी.संजय सिंह ने इस घटना की जितनी निंदा की जाए उतनी कम है अरविंद केजरीवाल ने पूरे मामले को संज्ञान में लिया है और विभव के खिलाफ सख्त एक्शन लेने को कहा है…हम सब भी स्वाति मालीवाल के साथ हैं।
Read more : ऊर्जा मंत्री ए.के शर्मा ने युवाओं में भरा जोश…बोले ‘युवाओं का सैलाब सपा व कांग्रेस का कर देगा पत्ता साफ’
स्वाति मालीवाल से CM के पीए ने की बदसलूकी
आपको बता दें कि,स्वाति मालीवाल दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष रह चुकी हैं और वो आम आदमी पार्टी की राज्यसभा से सांसद हैं.सोमवार को जब उन्होंने इस बात की जानकारी दी कि,सीएम आवास पर उनके साथ पीए विभव कुमार ने बदसलूकी की तभी बीजेपी आम आदमी पार्टी पर हमलावर हो गई और केजरीवाल से इस्तीफे की मांग करने लगी।
Read more : 5वें चरण का मतदान किसे लगाएगा पार?UP की 14 सीटों के लिए पड़ेगा वोट,13 सीटों पर BJP का कब्जा
विभव कुमार का विवादों से रहा है पुराना नाता
विभव कुमार दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के काफी करीबी रहे हैं उनका विवादों से पुराना नाता रहा है.जेल जाने के दौरान भी अरविंद केजरीवाल ने जेल प्रशासन को जिन 3 लोगों से मिलने की सूची दी थी उसमें विभव कुमार का भी नाम शामिल था.सरकारी कामों में बाधा डालने के मामले में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा पूछताछ के बाद पिछले महीने विभव कुमार को नौकरी से निकाल दिया गया था.हाल ही में उनके खिलाफ दिल्ली विजिलेंस ने एक्शन लेते हुए उन्हें बर्खास्त करने का आदेश जारी किया था.2007 के केस में उनके खिलाफ ये कार्रवाई की गई थी.इसके बाद 2017 में विभव कुमार से टैंकर घोटाले के मामले में भी पूछताछ हुई थी.विभव कुमार को 2007 के एक मामले में इसी साल 10 अप्रैल को बर्खास्त किया गया है।