बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान और उनकी पत्नी किरण राव करीब 16 वर्ष तक पति-पत्नी रहने के बाद आखिरकार 2021 में उन्होंने अपने तलाक की घोषणा किट ही। हालांकि ये बात तो अब पुरानी हो गयी है। लेकिन यह कपल तलाकशुदा होने के बाद भी अभी तक दोस्ती के रिश्ते में बंधे हुए हैं और साथ ही कई फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं। अभी हाल ही में एक इंटरव्यू में, मिस्टर परफेक्शनिस्ट ने खुलासा किया कि भले ही राव ने उन्हें एक बेहतर पति बनने के लिए 11 सुझाव दिए थे, मगर उन्होंने कभी भी उनसे एक बेहतर पत्नी बनने के बारे में कोई सलाह नहीं मांगी। आखिर क्यों अपनी पत्नी के बारे आमिर ने कही ये बात क्या हैं इसकी वजह…
Read More: Shaktimaan show: ‘शक्तिमान’ को देख, लोगो ने क्यों कहा? अब ये यादें बुरे सपने में बदल रहीं हैं…
आमिर और किरण राव अच्छे दोस्त
आमिर खान और किरण राव ने साल 2005 में शादी की थी और बेटे आजाद के पैरेंट्स भी बने, मगर 2021 में उनका तलाक हो गया। मगर, शादी टूटने के बाद भी आमिर और किरण राव अच्छे दोस्त हैं और प्रोफेशनली साथ जुड़े हुए हैं। दोनों ने साथ में ‘लापता लेडीज’ में काम किया, जिसे भारत की तरफ से इस बार ऑस्कर्स में एंट्री भी मिली है। इसी बीच आमिर ने एक इंटरव्यू में किरण राव साथ रिश्ते पर बात की और खुलासा किया कि तलाक के बाद किरण राव ने उन्हें एक लिस्ट दी थी, एक अच्छे पति के जिन पर उन्हें काम करना चाहिए, अगर वह एक बेहतर पति बनना चाहते हैं।
Read More: Malaika Arora: बेटे के बर्थडे पार्टी में मलाइका से हुई चूक, बैग बंद करना गयी भूल…
कभी नहीं पूछा कि अच्छी पत्नी कैसे बनूं
इंटरव्यू में आमिर बोले, ने कहा कि किरण राव ने ;मुझे कभी नहीं पूछा कि अच्छी पत्नी कैसे बनूं। कभी मुझसे भी पूछो, मैं भी लिस्ट दिखाऊंगा।’ यह सुनते ही किरण ने हंसते हुए कहा, ‘खुशकिस्मत हूं कि अब एक्स-वाइफ हूं।’ इसके बाद आमिर ने वो 11 अंक बताए, जो किरण ने उन्हें दिए थे। उनमें से पहला अंक था कि आमिर दूसरे लोगों को बोलने की आजादी नहीं देते। वह बहुत ज्यादा बात करते हैं।
Read More: Kohli Wedding: नेहा कक्कड़ के EX हिमांश बनने जा रहे दूल्हे राजा, मगर कौन हैं इनकी दुल्हनिया?
रीना दत्ता से शादी और बच्चे
आमिर ने आगे कहा , ‘इसका असर हमारे रिश्ते पर नहीं पड़ा। हम पति-पत्नी के रूप में दूर जा रहे थे, पर इंसान के रूप में नहीं।’ आमिर और किरण राव की पहली मुलाकात ‘लगान’ के सेट पर हुई थी, और कुछ साल डेट करने के बाद शादी कर ली थी। किरण से पहले आमिर की शादी रीना दत्ता से हुई थी। रीना और आमिर के दो बच्चे हुए। तलाक के बावजूद आमिर का पहली पत्नी के साथ भी अच्छा बॉन्ड है।