उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी के दौरान लगातार हो रही भारी बिजली कटौती और भीषण गर्मी से हो रही लोगों की मौतों को लेकर आज आम आदमी पार्टी ने बीजेपी को सीधे निशाना साधा आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने यूपी में हो रही बिजली कटौती को लेकर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता परेशान है।
भीषण गर्मी से लोगों की जान जा रही है और प्रदेश सरकार जनता को बिजली नहीं दे सकी है। उन्होंने एलान किया कि आम आदमी पार्टी 26 जून को प्रदेश में बिजली कटौती को लेकर बिजली खोजो आंदोलन करेगी और मांग करेगी कि प्रदेश में बिजली कटौती रोकी जाए। साथ ही 1 जुलाई को लालटेन आंदोलन करेगी
आपको बता दें सांसद संजय सिंह का कहना की बीजेपी सरकार अपने डबल इंजन के सरकार से देश रही पा रही है जब से बीजेपी सरकार उत्तर प्रदेश मेंं आई तब से बिजली का बेडा गर्ग कर दिया है
बिजली विभाग में कर्मचारियों की कमी
संजय सिंह ने कहा कि बिजली विभाग को एक लाख कर्मचारियों की जरूरत है जबकि मात्र 34 हजार कर्मचारी ही काम कर रहे हैं। गर्मी में जनता को परेशान किया जा रहा है। उन्होंने केंद्र व राज्य के बीच खींचतान होने की भी बात कही।
मणिपुर जल रहा है पीएम मोदी अमेरिका जा रहे हैं
आप नेता संजय सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधा और कहा कि देश का राज्य मणिपुर जल रहा है। वहां के हालात खराब होते जा रहे हैं। वहां राज्य की एक मंत्री व केंद्रीय मंत्री का घर जला दिया गया है। ऐसे हाल में पीएम मोदी अमेरिका जा रहे हैं।
भाजपा नेता व मुख्यमंत्रियों ने बनवाई आदिपुरुष
संजय सिंह ने आदिपुरुष को लेकर कहा कि यह फिल्म भाजपा के नेता व मुख्यमंत्रियों के आशीर्वाद से बनाई गई है। इस पर भाजपा के लोगों को शर्म आनी चाहिए। नेपाल जैसे छोटे देश ने फिल्म को बैन कर दिया है। फिल्म में सीता माता की गर्दन पर छुरी लगा दी गई है। फिल्म वाले कहते हैं कि हनुमान जी भगवान हैं ही नहीं तो क्या हनुमान जी के मंदिरों मे ताला लगवा दोगे। संजय सिंह ने कहा कि भाजपा के लोग कभी मुस्लिम कभी सिख कभी ईसाई कभी हिन्दू को हिन्दू से लड़ाते है। ये भाजपा भारतीय झगड़ा पार्टी है।
आप नेता ने कहा कि गर्मी के कारण गोरखपुर में 133 लोगों की मौत हो चुकी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कहते हैं कि जिला मुख्यालयों पर 24 घंटे बिजली देंगे। मैं कल सुल्तानपुर से आ रहा हूं वहां 10 घंटे बिजली नहीं आ रही है। उन्होंने मृतकों के परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की मांग की।
बिजली कटौती के खिलाफ आम आदमी पार्टी ने किया धरना-प्रदर्शन, पुलिस से हुई नोकझोंक
बिजली कटौती और बलिया व गोरखपुर में गर्मी से हुई मौतों के विरोध में आम आदमी पार्टी ने गुरुवार को यूपी जिला मुख्यालयों पर धरना प्रदर्शन किया. लखनऊ में शक्ति भवन पर प्रदर्शन के दौरान आप नेताओं और पुलिस के बीच नोकझोंक हुई. इस दौरान पुलिस प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार करके ईको गार्डन ले गई.
सीएम सिटी गोरखपुर में 133 लोगों गर्मी से जा चुकी है जान: संजय सिंह
उत्तर प्रदेश में बिजली कटौती से लोगों की जान जा रही है। लेकिन सरकार को लोगों की चिंता नहीं है। उन्होंने कहा कि सीएम सिटी गोरखपुर में 133 लोगों की जान चली गई। उत्तर प्रदेश सरकार के चिकित्सा मंत्री कहा है। उन्होंने बिजली कटौती का जिक्र करते हुए कहा कि यूपी की जनता को मोदी और योगी की वजह से ही बिजली नहीं मिल रही है। संजय सिंह ने बताया 23000 मेगा वाट बिजली बाहर से खरीदी जा रही है। सीएम साहब कहते है जिला मुख्यालयों पर 24 घंटे बिजली देंगे। कल मैं सुल्तानपुर से आ रहा हूं 10 घंटे बिजली नहीं आती है। 10 सालों से खंबे तार नहीं बदले जाते है। 1 लाख कर्मियों की जरूरत बिजली विभाग को है
लेकिन 34 हजार बिजली कर्मी काम कर रहे है। 66 हजार बिजली कर्मियों की जरूरत है।