Sports: BCCI ने 28 अक्टूबर को अपना साल 2023-24 का सलाना कान्ट्रेक्ट जारी किया है.जिसमें श्रेयस अय्यर और ईशान किशन का नाम ना पाकर उनके फैंस नाराज हो गए.इसके बाद कुछ यूजर सोशल मीडिया पर लिख रहे हैं कि,अगर श्रेयस को कॉन्ट्रैक्ट नहीं मिला तो हार्दिक पंड्या को भी नहीं मिलना चाहिए था,क्योंकि श्रेयस अय्यर ने वर्ल्ड कप 2023 के सभी मैच खेले थे.श्रेयस अय्यर ने सेमीफाइनल मुकाबले में शतक लगाकर भारत को फाइनल तक पहुंचाया था.
वहीं हार्दिक पांड्या को ए ग्रेड में जगह मिलने के बाद लोगों ने बीसीसीआई के ऊपर भेदभाव करने का आरोप लगाना शुरू कर दिया है।BCCI ने हार्दिक पांड्या को ए ग्रेड में रखा और कुलदीप यादव जो हर फार्मट में खेलते और अच्छा प्रदर्शन भी करते आए हैं,उन्हें BCCI ने अपने सलाना कॉन्ट्रेक्ट में बी ग्रेड मे जगह दी है.अब हार्दिक पांड्या के ट्रोल किए जाने पर आकाश चोपड़ा उनके सर्मथन मे उतर आए हैं,उन्होंने बताया कि,आखिर हार्दिक क्यों कॉन्ट्रैक्ट के हकदार हैं।
Read More: वाराणसी पहुंची मिसेज यूनिवर्स USA Meenu Gupta, पीएम मोदी के विकास कार्यों की सराहना की
आकाश चोपड़ा से हार्दिक पांड्या को मिला समर्थन
एक यूट्यूब चैनल से बात करते हुए आकाश चोपड़ा ने कहा कि,हमें पहले ये समझने की जरूरत है कि,क्यों हार्दिक पांड्या और श्रेयस अय्यर-ईशान किशन को इससे अलग रखा गया है?आखिर क्यों इनके लिए अलग-अलग नियम अपनाए गए? जिसका जवाब देते हुए आकाश चोपड़ा ने बताया कि,हार्दिक पांड्या के बारे में बात करने से पहले थोड़ा उनकी चोट की क्रोनोलॉजी समझ लेते हैं.
हार्दिक को वर्ल्ड कप के दौरान 2023 में अक्टूबर-नवंबर को चोट लगी,उस दौरान सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी खत्म हो चुकी थी,इसलिए उसमें उनके खेलने का सवाल ही पैदा नहीं होता.इसी तरह जिस बड़ौदा के लिए वे विजय हजारे ट्रॉफी खेलते हैं,उस टीम का सफर 5 दिसंबर को खत्म हो चुका था।यानी टी-20 के बाद घरेलू वनडे टूर्नामेंट भी उनकी टीम के लिए 5 दिसंबर को खत्म हो चुका था,जिस समय वे अनफिट थे.वे उस वक्त कहीं खेल नहीं रहे थे,हार्दिक एनसीए में रहकर विशेषज्ञों की निगरानी में चोट से रिकवर कर रहे थे।
किसने भेजी BCCI को सिफारिश?
BCCI ने एनुअल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट 2023-24 में 13 नए खिलाड़ियों के नाम को शामिल किया है.जिसके बावजूद भी वो 5 तेज गेंदबाजो के नाम को कॉन्ट्रेक्ट में शामिल नही कर पाए.जिनको सेलेक्शन कमेटी ने शामिल करने के लिए कहा था.जिन 5 तेज गेंदबाजो के नाम सेलेक्शन कमेटी ने BCCI को भेजे थे उसमें आकाशदीप,विजय कुमार विशक,उमरान मलिक,यश दयाल और विद्वत कवेरपा का नाम था.इन तेज गेंदबाजो को इस बार के BCCI कॉन्ट्रेक्ट में अभी तो जगह नही मिली है लेकिन इनको स्पेशल कॉन्ट्रेक्ट में शामिल किया जा सकता है।
Read More: ठेकेदार अशोक अग्रवाल के ठिकानें पर ईडी का छापा,DMF scam से जुड़ा है मामला