औरैया संवाददाता- अमित शुक्ला
औरैया: ऐरवा कुईली के निवासी राकेशचंद्र गुप्ता कटरा चौराहे पर थाने के पास मिठाई की दुकान चलाते है।राकेशचंद गुप्ता का बड़ा बेटा देव उर्फ विष्णु 25 वर्ष दिल्ली में नेहरू प्लेस मार्केट में मोबाइल की दुकान चलाता है और गोविंदपुरी में कमरा किराए पर लेकर रहता था।
गुरुवार रात्रि को नेहरू प्लेस से दुकान से ट्रेन से गोविंदपुरी वापस लौटते समय ओखला स्टेशन पर संदिग्ध परिस्थितियों से ट्रेन से नीचे गिरने से विष्णु की की मौत हो गई।मृतक के पास से मिले आधारकार्ड और अन्य दस्ताबेजो के आधार पर दिल्ली पुलिस द्वारा देव के पिता राकेश चंद्र को फोन पर घटना की सूचना दी गई।
घटना की सूचना मिलने पर पिता राकेश चंद्र गुरुवार रात्रि को ऐरवा कुईली के प्रधान चंद्रशेखर गुप्ता व परिजनों रमन गुप्ता,राजीव हलवाई, घनश्याम,गुप्ता,हैप्पी राठौर, संजीव राठौर ,अनुज यादव तथा ज्ञानेंद्र गुप्ता के साथ दिल्ली रवाना हो गए। पोस्टमार्टम के बाद शव लेकर ऐरवा कटरा को रवाना हुए। विष्णु गुप्ता की मृत्यु की खबर सुनकर मृतक की मां अंजू देवी और बहन प्रियंका और प्रिया तथा छोटे भाई भोला का रो रोकर बुरा हाल है, देर शाम तक मृतक का शव पैतृक स्थान ऐरवा कुईली पहुंचा तो विष्णु का शव को देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे