फिरोजाबाद संवाददाता- अमन चौहान
फिरोजाबाद के सरकारी ट्रॉमा सेंटर की मानवता को शर्मसार कर देने वाला एक मामला सामने आया है जहां मृतक महिला के शब को लेकर मृतक का बेटा ठेले पर शव ले जाता नजर आ रहा था।
दरअसल पूरा मामला फिरोजाबाद के सरकारी ट्रॉमा सेंटर का है जहां कैंसर से एक पीड़ित महिला की मौत हो जाती है और उसके परिजन मृतक महिला का शब ले जाने के लिए डॉक्टर से शव वाहना के लिए कहते है, मगर ट्रॉमा सेंटर के डॉक्टर उन्हें बार-बार टालमटोल करते रहे मजबूरन पीड़ित के परिजन मृतक महिला का शव चूड़ियां ढोने बाले ठेले पर ले जाने के लिए मजबूर हो गए। वही बता दे कि फिरोजाबाद के सरकारी ट्रॉमा सेंटर की तमाम एंबुलेंस तमाम सुविधा आखिर धरी की धरी रह गई वही जब मृतक महिला के शव ले जाने के लिए वहन तक नहीं मिल।
वही उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक तमाम सुविधा सरकारी अस्पताल सरकारी ट्रामा सेंटर को मोहिया कर रहे हैं उसके बाद भी पीड़ितों का हाल बेहाल देखने को मिल रहा है, बता दे कि फिरोजाबाद के सरकारी ट्रॉमा सेंटर का ये कोई पहला मामला नहीं जबकि ऐसे कई मामलों की कहानी और वीडियो सामने आए हैं, आखिरकार स्वास्थ्य विभाग के मंत्री फिरोजाबाद के सरकारी ट्रॉमा सेंटर के जिम्मेदार अधिकारियों के ऊपर क्यों करवाई नहीं करते यह तो सोचने वाली बात है।
वही जब पूरा मामला मीडिया के कमरे पर सुर्खियां बना तो सीएमएस ने कहा कि यह मामला मेरे संज्ञान में आया है और इसकी कार्यवाही अवश्य की जाएगी फिर भी सवाल लोगों का जारी है कि आखिरकार जब गरीबों के लिए सरकार द्वारा सरकारी ट्रॉमा सेंटर सरकारी अस्पताल खोले जा रहे हैं तो फिर उनके साथ ऐसा दुर्व्यवहार क्यों?