शिवपुरीः मध्यप्रदेश में बदरसा थाना क्षेत्र के अंतर्गत शिवपुरी गुना फोरलाइन नेशनल हाईवे स्थित मांगरोल के पास तेज रफ्तार से जा रहे ट्रक चालक ने गायों के झुण्ड को रौंद दिया। इस हादसे में सभी 8 गायों की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि कई गायों को गंभीर चोटें आयी। हादसे के बाद से ट्रक चालक मौके फारर हो गया। घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मद्द से मृत पड़ी गायों को हटाया जा रहा है। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच कर रही है। घटना रबिवार करीब सुबह 4 बजे की है।
ग्रमीणों ने पुलिस को दी सूचनाः
जानकारी के अनुसार ग्रमीणों ने इस हादसे की सूचना पुलिस को दी। मांगरोल के गुना शिवपुरी फोरलाइन हाईवे के पास 8 गायें मृत अवस्था में पड़ी है। मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मद्द से सभी मृत पड़ी गायों को रास्ते से हटवाया। थाना प्रभारी सुनील खेमरिया ने बताया कि किसी अज्ञात ट्रक ने टक्कर मार दी थी। जिसमें 8 गायों की मौत हो गयी है। पुलिस के मुताबिक अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ट्रक के नंबर से गाड़ी के मलिक का पता लगाने में जुट गई है।
Read more: स्कॉटलैंड से हारकर वेस्टइंडीज टीम विश्व कप क्वालीफाई से हुई बाहर
मृत गायों के मालिकों की तालाश मे जुटी पुलिसः
गुना शिवपुरी फोरलाइन हाईवे पर हुए हादसे के बाद पुलिस मृत गायों के मालिको की तालाश में जुट गई है। स्थानीय लोगों ने बताया कि बहुत से दुग्ध व्यवसायी लोग पशुपालन करते है। जिसमें गायों को सुबह दोहने के बाद छोड़ दिया जाता है। दिनभर गायें इधर-उधर टहलते नजर आती है। गाये हाईवे पर झुण्ड बनाकर बैठी थी, इसी लिए इतना बड़ा हादसा हो गया।
मौके पर पहुंची नगर पालिका की टीमः
हादसे की जानकारी होते नगर पालिका की टीम भी मौके पर तुरंत पहुंच गई। पालिका की टीम ने घायल हुई गायों को इलाज के लिए कैंट गोशाला भिजवाया।