लखनऊ संवाददाता – मोहम्मद कलीम
लखनऊ: पति चन्द्रशेखर की डेढ साल पहले सड़क दुर्घटना में मौत के बाद पिंकी अपनी चार बेटियों अक्षरा, शिवानी, सोमिया, शिवनेना के साथ अपने मायके मोहनलालगंज के अतरौली गांव में रहती थी। नानी कैलाशा देवी ने बताया कि शाम छह बजे के करीब मासूम नातिन शिवानी (5) सड़क पार कर घर आ रही थी तभी तेज रफ्तार ट्रक ने मासूम को रौंद दिया। दुर्घटना में मासूम शिवानी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने अतरौली-गोसाईगंज मार्ग जाम कर मासूम का शव रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया।
read more: अब इस नए नाम से जानी जाएगी ताला नगरी…
ट्रकों की चपेट में आकर कई मौतें हो चुकी
ग्रामीणों का आरोप था कि हर साल अतरौली गांव के अंधे मोड़ों पर ब्रेकर ना बनने से तेज रफ्तार से गुजरने वाले ट्रकों की चपेट में आकर कई मौतें हो चुकी हैं। डीएम, एसडीएम से लेकर पीडब्लूडी के अफसरों ने मांग के बाद भी आज तक अंधे मोड़ों पर ब्रेकर नही बनाया। जिसके चलते एक बार फिर मासूम की जान चली गयी। सूचना पाकर एसीपी नितिन सिंह व इंस्पेक्टर संतोष कुमार आर्य ने भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर आक्रोशित ग्रामीणों व परिजनो को समझाने का प्रयास किया लेकिन वो नही माने। सड़क जाम होने से मार्ग के दोनों तरफ ट्रकों समेत अन्य वाहनों की लम्बी कतारे लग गयी।
इलाज के लिये सीएचसी लेकर गए
वहीं दुर्घटना ने बाद मासूम बेटी का क्षत विक्षत शव देख मां पिंकी की तबीयत बिगड़ गयी और वह बेहोश हो गयी। जिसके बाद मौके पर मौजूद ग्रामीण आनन-फानन पिंकी को इलाज के लिये सीएचसी लेकर गयें। नगर पंचायत चेयरमैन प्रतिनिधि अजय पांडेय ने मृतका की नानी कैलाशा देवी समेत ग्रामीणों से वार्ता कर अपने खर्चे पर गांव के अंधे मोड़ों पर स्पीड ब्रेकर बनवाये जाने समेत दुर्घटना करने वाले ट्रक व चालक पर गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराकर मुआवजा दिलवाये जाने का आश्वासन दिया। तब जाकर ग्रामीणों का आक्रोश शांत हुआ और मासूम का शव मौके से उठाये जाने पर परिजन व ग्रामीण राजी हुये।
पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा
जिसके बाद पुलिस ने मासूम शिवानी के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा। हालाकि इस दौरान नाराज कुछ एक ग्रामीणों ने ट्रको पर पथराव कर दिया। जिन्हे पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर मौके से खदेड़ कर जाम खुलवाने के साथ वाहनो का आवगमन शुरू कराया। इंस्पेक्टर संतोष कुमार आर्य ने बताया कि पीड़ित परिजनो की तहरीर पर दुर्घटना करने वाले ट्रक व चालक पर मुकदमा दर्ज कर ट्रक को कब्जे में ले लिया गया हैं।