School Roof Collapse :गुजरात के वडोदरा से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां एक स्कूल में बच्चे लंच ब्रेक में खाना खा रहे उसी पर एक स्कूल की दीवार गिर गई। इस घटना में करीब आधा दर्जन बच्चे दीवार के साथ नीचे जा गिरे। नीचे गिरे बच्चों को चोटे आई हैं। हालांकि कोई अप्रिय घटना नहीं घटी।वहीं एक बच्चे को ज्यादा चोट आई है। सभी जख्मी हुए बच्चों को मेडिकल ट्रीटमेंट दिलवाया गया है। जब यह घटना घटी तो बच्चे बुरी तरह से कांप गए। दूसरी कक्षाओं के बच्चे भी बुरी तरह से सहम गए। स्कूल की बिल्डिंग चार मंजिल की है।
Read more :sri Lanka दौरे के लिए तैयार Team India, 27 जुलाई से शुरू होगी टी20 और वनडे सीरीज
क्लासरूम की गिरी दीवार
वहीं ये घटना वडोदरा के वाघोडिया रोड पर गुरुकुल चौराहे के पास स्थित श्री नारायण विद्यालय की है। क्लासरूम की एक साइड की पूरी दीवार गिरने की घटना क्लास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इस वीडियो में देखा जा सकता है किस प्रकार बच्चे शांति के लंच कर रहे हैं, लेकिन देखते ही देखते कुछ ही सेकेंड में दीवार गिरने से बच्चे बुरी तरह से कांप जाते हैं और बाहर निकलने के लिए भागने लगते हैं।
बता दें कि स्कूल के पहली मंजिल पर स्थित क्लासरूम की दीवार गिरी है, इसमें दीवार के किनारे और उसके साथ सटकर बैठे 6 बच्चे नीचे गिरे हैं, जिन्हें काफी चोट आई है। दीवार गिरने पर स्कूल परिसर में जोरदार धमाका हुआ और मिट्टी का गुबार उठा। धमाके की आवाज सुनकर क्लास में शिक्षक भागकर पहुंचे और बच्चों को वहां से बाहर निकाला गया।
Read more :Harbhajan Singh को वीडियो शेयर करना पड़ा महंगा,भारी विरोध के बाद मांगनी पड़ी माफी,जानिए पूरा मामला..
पूरे मामले की जांच करेगी पुलिस
बता दें कि स्कूल में दीवार गिरने की ये घटना तब हुई जब वड़ोदरा के प्रभारी और राज्य के गृह मंत्री हर्ष संघवी शहर में वार्ड -2 के कॉरपोरेटर के फंक्शन में पहुंचे थे। दीवार गिरने की घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि स्कूल की बिल्डिंग काफी जर्जर हो गई है। लेकिन स्कूल प्रबंधन ने दावा किया है कि उसके पास तमाम जरूरी सर्टिफिकेट और दस्तावेज हैं।
इसके बाद पुलिस ने हादसे में घायल हुए बच्चों के साथ स्कूल के प्रबंधन अधिकारियों का बयान दर्ज किया। पुलिस ने कहा है कि वह पूरे मामले की जांच करेगी। स्कूल की दीवार गिरने और 6 बच्चों के जख्मी होने की इस घटना में न तो शिक्षा विभाग ने और न ही जिला प्रशासन ने अभी तक कोई बयान दिया है। पुलिस जांच में पता लगा है कि स्कूल का संचालन के सी पटेल द्वार किया जा रहा है।