Powerful People of Chicago: भारत के कई दिग्गत लोग है, जो कि विदेशों में अपना लोहा मनवाते हुए नजर आ रहे है. भारतीय मूल के राजा कृष्णमूर्ति ने शिकागो में अपना लोहा मनवाया है. उन्हें शिकागो मैगजीन शिकागो के 50 पावरफुल व्यक्तियों में शामिल किया है. जो कि एक बहुत बड़ी उपलब्धि है. 50 पावरफुल व्यक्तियों की लिस्ट में राजा कृष्णमूर्ति को 24वें नंबर पर रखा गया है. ऐसा बताया जाता है कि अमेरिका के इलिनॉइस प्रांत का सबसे बड़ा शहर शिकागो है.
Read More: Kisan Andolan से जुड़े एक्स ने कई अकाउंट्स किए सस्पेंड
50 पावरफुल लोगों का नाम प्रकाशित किया
मिली जानकारी के अनुसार अमेरिका की शिकागो मैगजीन ने शिकागो के 50 पावरफुल लोगों का नाम प्रकाशित किया है. जिसमें भारतीय मूल के सांसद राजा कृष्णमूर्ति का नाम भी शामिल है. उनको 24वें नंबर पर रखा गया है. मैगजीन में प्रकाशित नामों की लिस्ट में इलिनॉइस स्टेट के गवर्नर जेबी प्रिट्जकर पहले स्थान पर है.
19 जुलाई साल 1973 में जन्मे राजा कृष्णमूर्ति ने तमिल परिवार में जन्म लिया था. राजा कृष्णमूर्ति जब तीन महीने के थे, उनके पिता नई दिल्ली से न्यूयॉर्क आ गए थे. मैगजीन के मुताबिक कृष्णमूर्ति ने हार्वड से पढ़ाई करने के बाद कुछ दिनों तक वाकलत किया और साल 2000 में बराक ओबामा के प्रचार अभियान से जुड़ गए. साल 2012 में कृष्णमूर्ति ने हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव का चुनाव लड़े लेकिन हार का सामना करना पड़ा, वही साल 2016 में उनकी डिस्ट्रिक्ट-8 सीट से जीत हुई. इस समय कृष्णमूर्ति अमेरिका के सांसद हैं.
पहले स्थान पर किसा नाम?
मैगजीन ने इलिनॉइस स्टेट के गवर्नर जेबी प्रिट्जकर को पावरफुल लोगों की लिस्ट में पहला स्थान दिया है. वहीं शिकागो शहर के मेयर ब्रैंडन जॉनसन को दूसरे स्थान पर रखा है. रिपोर्ट के मुताबिक कृष्णमूर्ति इस लिस्ट में शामिल होने वाले दक्षिण एशियाई मूल की पहली शख्सियत हैं. कृष्णमूर्ति साल 2016 में इलनॉस प्रांत के डिस्ट्रिक्ट-8 से हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव के लिए भी चुने गए थे.
कृष्णमूर्ति देश के पावरफुल लोगों में से एक
ऐसी अटकलें लगाई जा रही है कि साल 2026 में डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से अमेरिकी संसद के ऊपरी सदन का राजा कृष्णमूर्ति चुनाव भी लड़ सकते हैं. एक पॉलिटिकल कंसल्टेंट ने बताया कि कृष्णमूर्ति देश के पावरफुल लोगों में से एक हैं और शिकागो में दक्षिण एशियाई मूल के सबसे ताकतवर व्यक्ति हैं. शिकागो मैगजीन ने लिखा कि कृष्णमूर्ति 2026 में सीनेट का चुनाव लड़ने के लिए फंड इकट्ठा कर रहे हैं. साल 2022 में कृष्णमूर्ति डेमोक्रेट और डेमोक्रेटिक पार्टी को 4.60 लाख डॉलर की रकम दान कर चुके हैं. मैगजीन के मुताबिक कृष्णमूर्ति के प्रचार निधि में 1.44 करोड़ डॉलर की रकम है, जो अन्य सांसदों से तीन गुना है.
Read More: Aligarh News: जेल में रची जा रही हिंदूवादी नेता की हत्या की खौफनाक साजिश