Lok Sabha Security: संसद में आज सुरक्षा में चूक का बड़ा मामला सामने आया, जहां पर सदन में कार्यवाही के दौरान 2 शख्स घुस गए। जिसके बाद सदन में मौजूद सभी लोगों के बीच अफरा तफरी मच गई। इस पूरी घटना के बाद से सभी की इस पर प्रतिक्रिया सामने आ रही है। कुछ अपनी आंखों देखी बयां कर रहे, तो वही कुछ इसे सुरक्षा व्यवस्था में भारी चूंक बता रहे है, लाजमी है कि संसद में कार्यवाही के दौरान किसी 2 अनजान शख्स का विजिटर गैलरी से कूद कर अंदर आना और धुंआ उठना, ये किसी बड़ी सुरक्षा व्यवस्था की लापरवाही से कम नहीं है।
read more: अननेचुरल सेक्स,व्यभिचार पर SC के साथ सरकार,समिति की सिफारिशों को किया नजरअंदाज
आरोपियों के साथ सामग्री जब्त
संसद में कार्यवाही के दौरान दो लोग विजिटर गैलरी से कूद कर अंदर गए और पीली गैस का स्प्रे करने लगे। जिसमें से एक शख्स लोकसभा स्पीकर की कुर्सी के तरफ भागने लगा। इस पूरी घटना के दौरान सदन में मौजूद दो सासंदों ने हिम्मत दिखाई और दोनों आरोपियों को सदन में ही पकड़ लिया। इस पूरी घटना को लेकर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि घटना की जांच हो रही है, दोनों आरोपी पकड़े गए हैं और इनके पास से सभी तरह की सामग्री को जब्त कर लिया गया है।
संसद के बाहर हुई नारेबाजी
इसी कड़ी में आगे यह जानकारी मिली कि घटना से कुछ समय पहले संसद के बाहर नारेबाजी कर रही एक महिला और शख्स को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। नारेबाजी कर रही महिला और शख्य के हाथ में कलर गैस था। दोनों ने बाहर इसका छिड़काव किया। इन सभी चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
read more: अनुच्छेद 370 पर SC के फैसले से तिलमिलाया Pak,अब इस्लामिक देशों से लगाएगा गुहार
कैसे मिला प्रवेश?
अब सवाल यह उठता है कि आखिर ये दोनों शख्स संसद के अंदर कैसे आए और इन्हें कैसे प्रवेश मिला? ऐसा बताया जा रहा है कि विजिटर गैलरी से कूदे दो शख्स में से एक मैसूर के सांसद के मेहमान के तौर पर संसद पहुंचा था। उसका नाम सागर बताया जा रहा है। बसपा से निष्कासित सांसद दानिश अली ने भी बताया कि पकड़े गए एक युवक का नाम सागर है। बता दें कि मैसूर से प्रताप सिम्हा भाजपा सांसद हैं।
सांसद शशि थरुर की प्रतिक्रिया आई सामने
संसद में कार्यवाही के दौरान बड़ी लापरवाही पर कई नेताओं की प्रतिक्रिया सामने आ रही है। सांसद शशि थरुर ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए बोले कि यह तथ्य है कि इन लोगों को सत्ताधारी पार्टी के एक मौजूदा सांसद के जरिए अंदर आने के लिए एक्सेस मिला था। यह बहुत ही गंभीर सुरक्षा चूक हुई है। पुराने भवन की व्यवस्थाओं में नए भवन को बहुत अच्छी तरह से तैयार नहीं किया गया है।
सांसद सत्यपाल सिंह ने मीडिया से बातचीत की
बीजेपी सांसद सत्यपाल सिंह ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि लोकसभा में शून्यकाल की कार्यवाही के दौरान अचानक दो लड़के विजिटर्स गैलरी से नीचे कूद गए, उन्होंने पीले रंग की गैस भी छोड़ी. यह सिक्योरिटी लैप्स का मामला है. लोकसभा की सिक्योरिटी ब्रीच हुई है। हालांकि सांसदों ने तुरंत उन लड़कों को पकड़ लिया।
read more: IPL 2024 में ऋषभ पंत का होगा कमबैक…
संसद हमले की बरसी आज
वहीं आपको बता दे कि आज ही के दिन संसद पर आतंकी हमला हुआ था। हमले की बरसी भी आज ही है। 13 दिसंबर 2001 को आतंकियों ने पुराने संसद भवन पर आतंकी हमला किया था। घटना के बाद कई सांसदों ने संसद में इस घटना को सुरक्षा में बड़ी चूक बताते हुए सरकार से गंभीरता से कार्रवाई करने की अपील की। शिवसेना और बसपा सांसदों के अलावा कई और सांसदों ने भी संसद में हुई इस घटना की कड़ी निंदा की है।