PM Modi UAE Visit: पीएम मोदी दो दिवसीय यात्रा के लिए संयुक्त अरब अमीरात पहुंच चुके है. पीएम मोदी को वहां पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इस दौरान पीएम मोदी को संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने गले लगाया. जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर छाई हुई. साल 2014 के बाद पीएम मोदी ये 7वीं यूएई यात्रा है,इससे पहले वो 6 बार जा चुके है.
read more: किसानों के मार्च पर Congress का केंद्र सरकार पर हमला,MSP कानून को लेकर Rahul Gandhi का बड़ा दावा
पीएम मोदी ने एक्स पर किया पोस्ट
पीएम मोदी इस दो दिवसीय यात्रा के दौरान कल संयुक्त अरब अमीरात में बने पहले हिंदू मंदिर का उद्घाटन करेंगे. संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में भारत और UAE के बीच समझौता ज्ञापन (एमओयू) का आदान-प्रदान किया गया. पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया X पर लिखा, अबू धाबी हवाई अड्डे पर मेरी अगवानी के लिए समय निकालने के लिए मैं अपने भाई, महामहिम मोहम्मद बिनजायद का बहुत आभारी हूं। मैं एक सार्थक यात्रा की आशा करता हूं जो भारत और यूएई के बीच दोस्ती को मजबूत करेगी।
स्टेडियम में गूंजा ‘बार बार चाहिए मोदी’
पीएम मोदी के स्वागत में संयुक्त अरब अमीरात में मौजूद भारतीय प्रवासियों के सदस्यों ने पीएम के पहुंचने से पहले अबू धाबी के जायद स्पोर्ट्स सिटी स्टेडियम में ‘बार बार चाहिए मोदी’ गाया. इस दौरान भारतीय प्रवासी अब्दुल जलील ने कहा है कि वह पीएम नरेंद्र मोदी का स्वागत करने के लिए बेहद उत्साहित हैं. हम यहां लगभग 60,000 लोगों के आने की उम्मीद कर रहे हैं. लगभग 1,000 कलाकार यहां सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रस्तुति देंगे. लोगों ने पूरे यूएई से यहां आना शुरू कर दिया है.
read more: सम्राट चौधरी ने Bihar विधानसभा में पेश किया अपना पहला बजट,सीएम Nitish Kumar को दिया धन्यवाद