औरैया संवाददाता : जाहिद अख्तर
औरैया : औरैया नेशनल हाईवे पर शनिवार की देर शाम डंपर में अज्ञात कारणों से अचानक आग लग गई। जिससे डंपर धूं-धूं कर जलने लगा। यह नजारा देखकर नेशनल हाईवे पर वाहनों की कतार लग गई। घटना की जानकारी पर दमकल विभाग के कर्मचारी एवं पुलिस मौके पर पहुंची। दमकल कर्मचारियों ने आज पर काबू पाया। क्षेत्राधिकारी अजीतमल ने अचानक आग लग जाने का हवाला दिया है।
Read more : PM मोदी आज सूरत डायमंड बोर्स’ और नए एयरपोर्ट टर्मिनल का करेंगे उद्घाटन
एक डंपर में अचानक आग लग गई
अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के मुरादगंज-भीखेपुर के बीच देर शाम नेशनल हाईवे जलूपुर पेट्रोल पंप के पास एक डंपर संख्या यूपी 80, जीटी- 0031 में अचानक आग लग गई, जिससे डंपर के चालक ने डंपर से नीचे कूदकर अपनी जान बचाई। इसके साथ ही डंपर की केबिन में रखा उसका सामान भी जलकर नष्ट हो गया। आग लगने की कारण पीछे से आ रहे वाहनों की कतार लग गई। घटना की सूचना पर फायर ब्रिगेड कर्मचारी गाड़ी समेत मौके पर पहुंचे। इसके साथ ही स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।
मौके पर शांति व्यवस्था कायम है..
दमकल कर्मचारियों ने धूँ-धूँ कर जल रहे डंपर की आग को अथक परिश्रम कल बुझाया। इसके बाद यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से शुरू हो सकी। इस संबंध में क्षेत्राधिकारी अजीतमल प्रदीप सिंह ने बताया कि ट्रक आगरा से जालौन की ओर जा रहा था। जिले के भीखेपुर- मुरादगंज के बीच अचानक आग लग गई। उन्होंने चालक से जानकारी ली तो चालक ने बताया कि अचानक चलते-चलते आग लग गई है, शॉर्ट सर्किट से आग का लगना प्रतीत होता है। आग को बुझा दिया गया है। मौके पर शांति व्यवस्था कायम है। यातायात सुचारू रूप से चल रहा है।