मैनपुरी संवाददाता- Chhotu
मैनपुरी: मैनपुरी के बेवर थाना क्षेत्र के कस्बा नवीगंज चौकी में तैनात रहे दलवीर सिंह हेड कांस्टेबल का स्थानांतरण कासगंज होने पर एक विदाई समारोह पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विदाई समारोह एक अनोखे अंदाज में हुआ। आपको बता दे दलवीर सिंह एक वर्ष से अधिक समय तक बेवर थाना क्षेत्र के कस्बा नवीगंज चौकी पर तैनात रहे स्थानांतरण के बाद विदाई समारोह पर क्षेत्रीय लोगों ने फूल माला शॉल उड़ाकर व प्रतीक चिन्ह देकर भव्य जोरदार स्वागत किया।
Read More: उमरवैश्य समाज के 207 मेधावियों का हुआ सम्मान..
नवीगंज चौकी प्रभारी आदेश भारद्वाज ने दलवीर सिंह हेड कांस्टेबल के उज्जवल भविष्य की कामना की। साथ ही नवागत चौकी प्रभारी आदेश भारद्वाज का भी क्षेत्रीय लोगों ने फूल माला व शॉल उड़ाकर कर भव्य जोरदार स्वागत किया। जो सिपाही देश के प्रति और समाज के प्रति अपने फर्ज पर खरे उतरते है उनका हर जगह ऐसा ही सम्मान होता है क्योंकि जो व्यक्ति सम्मान के लायक होता है।
उसे ही सम्मान दिया जाता है कहा गया है कि अच्छे लोगों की कद्र हर जगह होती है चाहे वो कहीं भी देश के कोने में हो। जो सिपाही अपनी ड्यूटी का फर्ज ईमानदारी से निभा रहे हैं। इसलिए वह जनता के प्रिय है और देश के लिए भी। दलबीर सिंह बहुत ही ईमानदार और सामाजिक सिपाही है, क्योंकि उनकी भाषा और निष्ठा देश के लिए अर्पण करती है ऐसे वीर सिपाही हमारे देश के लिए गौरव के पात्र होते हैं विदाई समारोह के दौरान।
नवीगंज चौकी प्रभारी आदेश भारद्वाज, बौद्ध प्रकाश हेड कॉन्स्टेबल, गौतम कुमार हेड कांस्टेबल,सुबोध तोमर, करतार सिंह, साहब सिंह प्रधान, नवीन सिंह तोमर प्रधान, अनु यादव प्रधान, ऋषि प्रधान,देवेश प्रधान, इंद्रेश सिंह, सर्वेश कुमार मक्खन लाल, राजीव चौहान, प्रदीप सिंह, दिनेश चंद्र, आदि क्षेत्रिय लोग मौजूद रहे।