Karan Johar Moves To High Court: जाने माने फिल्म निर्माता करण जौहर ने बॉम्बे हाइकोर्ट में याचिका दाखिल की है. जहां उन्होंने ‘शादी के डायरेक्टर करण और जोहर’ फिल्म के मेकर्स के खिलाफ आपत्ति दर्ज कराई है. बता दे कि इस याचिका में उन्होंने कहा है कि फिल्म के टाइटल में उनके नाम का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है और उन्हें इससे सम्बंधित नुकसान हो रहा है।
बॉलीवुड के बेहतरीन और फेमस फिल्ममेकर करण जौहर ने ‘शादी के डायरेक्टर करण और जौहर’ नामक हिन्दी फिल्म के निर्माताओं के खिलाफ बॉम्बे हाईकोर्ट में मुकदमा दर्ज कराया है. इस फुल्म की रिलीज इसी शुक्रवार 14 जून को होने वाली थी. लेकिन करण जौहर ने कहा है कि फिल्म के टाइटल में उनके नाम का गलत इस्तेमाल हुआ है और साथ ही इसे बदलने की मांग भी की है।
Read more : शपथ के बाद सीएम मांझी का बड़ा ऐलान,जगन्नाथ मंदिर के खुले द्वार
सुनवाई आज
फिल्म के निर्माताओं के खिलाफ बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की गई है. जिसमें न्यायाधीश आरआई चागला की पीठ के समक्ष फ़िल्म की रिलीज पर तत्काल रोक लगाने की मांग की गई है. यह याचिका 13 जून को पीठ में सुनवाई के लिए स्वीकृत हो गई है।
Read more :Bhind में दूषित पानी पीने से 80 से ज्यादा लोग पड़े बीमार, 2 की हुई मौत..
नाम का गलत इस्तेमाल हो रहा
पॉपुलर निर्माता करण ने अपनी याचिका में विवरण दिया है कि फिल्म के नाम द्वारा उनका मजाक उड़ाया जा रहा है. साथ ही उन्होंने इसका दावा किया है कि उनका फिल्म या इसके निर्माताओं से कोई सम्बंध नहीं है और फिल्म के टाइटल में उनके नाम का गलत तरह से इस्तेमाल किया जा रहा है.
Read more : UP में करारी हार से बेचैन BJP,जानिए किन खामियों से हुआ भारी नुकसान?
करण ने राखी रोक लगाने की मांग
करण जौहर ने डीएसके लीगल के माध्यम से प्रोड्यूसर इंडिया एडवाइजरी और राइटर-डायरेक्टर बबलू सिंह के खिलाफ उच्च न्यायालय में मुकदमा दायर किया है. इस मामले में संजय सिंह और अन्य लोगों के खिलाफ उनके नाम के अवध रूप से इस्तेमाल के बारे में शाश्वत रूप से रोक लगाने की मांग की गई है.
करण ने यह भी कहा कि फिल्म का टाइटल साफ तौर पर उनके नाम का उल्लेख कर रहा है. जो उनके व्यक्तिगत अधिकारों. पब्लिसिटी और प्राइवेसी के अधिकारों का उल्लंघन है. उन्होंने काफी तवज्जो से कहा कि बिना अनुमति के उनके ‘ब्रांड नाम’ का इस्तेमाल करके फिल्म निर्माता उनकी उच्चतम गुणवत्ता और प्रतिष्ठा का उपयोग कर रहे हैं. जो बिल्कुल गलत है.
Read more : Ghaziabad के लोनी में दर्दनाक हादसा,3 मंजिला मकान में लगी आग,5 लोग जिंदा जले
कब रिलीज होगी फिल्म
बता दे की मुकदमे में यह बात भी उठाई गई है कि फिल्म 14 जून को रिलीज होने वाली है और इसके ट्रेलर और पोस्टर सोशल मीडिया और सार्वजनिक क्षेत्रों में प्रसारित किए गए हैं. करण जौहर ने दावा किया है कि यह प्रमोशनल कंटेंट उनकी छवि को नुकसान पहुँचा रही है और इस पर तुरंत रोक लगानी चाहिए