Lucknow News: राजधानी लखनऊ में बारिश के बीच सरोजनी नगर के ट्रांसपोर्ट नगर में एक बड़ा हादसा हो गया है हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है।ट्रांसपोर्ट नगर में स्थित अक 3 मंजिला इमारत गिरने से ये भयंकर हादसा हुआ जिसमें 10 से ज्यादा लोग गंभीर रुप से घायल हो गए हैं वहीं हादसे की सूचना पर एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों ने मोर्चा संभालते हुए राहत बचाव कार्य शुरु कर दिया है।
Read More:Etawah:पूर्व BJP जिला अध्यक्ष को आजीवन कारावास की सजा अपहरण और हत्या मामले में पाए गए दोषी
लखनऊ में 3 मंजिला इमारत ढही
3 मंजिला इमारत गिरने के पीछ की वजह अधिक बारिश होना बताया जा रहा है इस बीच दर्दनाक खबर पर खुद सीएम योगी आदित्यनाथ ने पूरी घटना का संज्ञान लिया है और अधिकारियों को हादसे में घायल हुए सभी लोगों को उचित इलाज मुहैया करवाने का निर्देश दिया है।घटना सरोजनी नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ट्रांसपोर्ट नगर में हुई है जहां एक 3 मंजिला इमारत गिर गई इमारत के गिरने का कारण लगातार हो रही बारिश बताया जा रहा है।
हादसे की सूचना पर पहुंची NDRF-SDRF
इमारत का नाम हरमिलाप बिल्डिंग है बताया जा रहा है बिल्डिंग में दवाई कंपनी का गोदाम था जिसमें कई लोग कार्य करते थे।वहीं हादसे में होने वाले घायलों को लोक बंधु अस्पताल में भर्ती करवाया गया है सूचना के मुताबिक 08 एम्बुलेंस मौके पर मौजूद हैं घायलों को लोक बंधु अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है।अस्पताल प्रशासन के मुताबिक अभी तक 20 मरीज चोटिल अवस्था में लाए गए हैं जिसमें 3 लोगों की हालत गंभीर है वहीं 2 लोगों को मृत अवस्था में लाया गया है इस दौरान सूचना मिलते ही पुलिस फोर्स और फायर ब्रिगेड भी मौके पर पहुंच गई है।
मौके पर कई प्रशासनिक अधिकारी मौजूद
एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की ओर से रेस्क्यू ऑपरेशान किया जा रहा है बिल्डिंग के अंदर फसें कई लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है इस दौरान मौके पर डीसीपी शशांक सिंह, एसीपी कृष्णा नगर विनय द्विवेदी, सरोजिनी नगर थाना प्रभारी राजदेव प्रजापति, एसडीम सरोजनी नगर सचिन वर्मा भी मौजूद हैं।मुख्यमंत्री ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के साथ मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है।
सीएम योगी ने लिया हादसे का संज्ञान
हादसे के संबंध में लखनऊ जिला अधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने जानकारी देते हुए बताया है कि,इमारत के मलबे में फंसे अब तक 13 लोगों को निकाला जा चुका है।एक व्यक्ति की मौत की सूचना मिली है…एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें लगातार बचाव-अभियान कर रही हैं। एक और व्यक्ति के फंसे होने की आशंका है।