Uttarakhand: देश में आए दिन किसी न किसी बड़े हादसे की खबर सुनने को मिल रही है. इन हादसों में कई लोग घायल हो जा रहे है,तो कई लोगों के मरने की खबर सामने आती है. ताजा मामला उत्तराखंड का है,जहां पर उत्तरकाशी टिहरी बॉर्डर पर 15 बजार फीट की ऊंचाई पर सहस्त्रताल ट्रैक में एक बड़ा हादसा हो गया है. अब तक इस हादसे में लगभग 9 लोगों की मौत हो चुकी है. कई लोगों के घायल होने की खबर भी सामने आई है.
Read More: पुलिस एनकाउंटर में ढेर हुआ बिहार का कुख्यात बदमाश,दो साथी फरार
13 लोगों को रेस्क्यू किया गया
मिली जानकारी के मुताबिक मौत के आंकड़ों में बढ़ोतरी हो सकती है. इस हादसे के बाद अभी तक 13 लोगों को रेस्क्यू कर लिया गया है. पांच शवों को पहुंचा दिया गया है, जबकि 4 शव पहुंचाए जाने बाकी हैं. मंगलवार शाम करीब 4 बजे उत्तरकाशी और टिहरी आपदा प्रबंधन केंद्र के फोन की घंटियां बजने लगीं और खबर मिली कि कर्नाटक और महाराष्ट्र के रहने वाले 22 ट्रैकर रहने वाले हैं और सहस्त्रताल ट्रैक से लौटते वक्त कुफरी टॉप पर खराब मौसम की वजह से फंस गए हैं.
ट्रैकर्स के गाइड ने सरकार से सहायता मांगी
आपको यहां बता दे कि, कर्नाटक, महाराष्ट्र से आए ये ट्रैकिंग ग्रुप, 29 मई से ट्रैक शुरू किया था और 7 जून तक वापसी करनी थी. इस हादसे के बाद हादसे के बाद ट्रैकर्स के गाइड ने तुरंत मदद के लिए सरकार से सहायता मांगते हुए पत्र लिखा. इसके बाद उत्तरकाशी और टिहरी प्रशासन ने अपने-अपने जिलों से NDRF की टीमों को साज-ओ-सामान के साथ बचाव कार्य के लिए बेस कैंप पर रवाना किया, जहां से सहस्त्रताल ट्रैक की चढ़ाई शुरू होती है. इसके साथ ही 22 ट्रैकर्स में से दो व्यक्ति जो की बीमार पड़ गए थे वह ‘कुछ कल्याण बेस’ कैंप वापस आ गए. रेस्क्यू टीम की मदद से 13 लोगों को बेस कैंप लाया गया.
Read More: उत्तर-पश्चिम भारत को गर्मी से मिलने लगी राहत,4 राज्यों के लिए Heat Wave अलर्ट जारी
रेस्क्यू के लिए जरूरी वाहन और स्टाफ तैनात
बताते चले कि मिली जानकारी के मुताबिक, मौजूदा समय में घटनास्थल पर मौसम साफ है. नटीण हेलीपैड पर रेस्क्यू के लिए जरूरी वाहन और स्टाफ तैनात किए गए हैं. मातली हेलीपैड में एक एंबुलेंस तैनात की गई है. NDRF के जवान मातली हेलीपैड पर तैनात हैं. नायब तहसीलदार भटवाड़ी, राजस्व उप निरीक्षक भटवाड़ी नटीण में तैनात है.
इस हादसे पर क्या बोले सीएम धामी ?
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस हादसे पर कहा, ‘यह दुखद घटना है और हमने SDRF और बचाव रक्षक दल को रेस्क्यू के लिए भेजा है और जो भी जरूरत पड़ेगी, उसको हम लगाएंगे, वायु सेना की मदद ली जा रही है. लोगों को बचाने की कोशिश की जाएगी.’ SDRF कमांडेंट मणिकांत मिश्रा ने एक न्यूज चैनल को बताया, ‘प्रशासन को सूचना मिली थी कि करीब 22 लोग कुफरी टॉप पर फंसे हुए हैं. इसके बाद टीमों को भेजा गया. वायु सेवा की मदद ली जा रही है. अब तक 10 लोगों को देहरादून लाया जा चुका है और बाकी घायलों का उत्तरकाशी में इलाज चल रहा है. वहीं मृतकों को भी लाने की कवायत जारी है.
Read More: T20 World Cup 2024 में भारत ने जीत के साथ किया आगाज,आयरलैंड को 8 विकेट से रौंदा