- कैबिनेट में शामिल 9 मंत्री
Chhattisgarh News : छत्तीसगढ़ में नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री विष्णु देव साय कैबिनेट में आज 9 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली है.राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने राजभवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में एक महिला विधायक सहित 9 विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई.इससे पहले राज्य के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और उनके साथ दो उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा और अरूण साव ने 13 दिसंबर को पद एवं गोपनीयता की शपथ ली थी।
Read more : इजरायली PM की हमास को चेतावनी ‘सरेंडर कर दो या मरने के लिए तैयार रहो’
9 विधायकों ने ली मंत्री पद की शपथ
वहीं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के साथ आज जिन 9 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली है उनमें बृजमोहन अग्रवाल,रामविचार नेताम,श्याम बिहारी जायसवाल,ओपी चौधरी,केदार कश्यप,लक्ष्मी राजवाड़े,दयालदास बघेल,लखनलाल देवांगन और टंकराम वर्मा के नाम शामिल हैं।
Read more : INDIA गठबंधन का जंतर मंतर पर विरोध प्रदर्शन,कांग्रेस नेता बोले..
पहली बार जीतकर कई विधायक बने मंत्री
रायगढ़ से बीजेपी विधायक ओपी चौधरी पहली बार विधानसभा पहुंचे हैं वो रिटायर्ड आईएएस हैं.इसके अलावा बलौदाबाजार से विधायक टंकराम वर्मा और भटगांव से विधायक लक्ष्मी राजवाड़े पहली बार विधायक बने हैं।जबकि मनेंद्रगढ़ से विधायक श्याम बिहारी दूसरी बार के विधायक हैं नवागढ़ से दयालदास बघेल 4 बार विधायक रह चुके हैं इससे पहले वो रमन सिंह सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं।
आदिवासी नेता केदार कश्यप भी बने मंत्री
कोरबा से विधायक लखन देवांगन दूसरी बार जीतकर विधानसभा पहुंचे हैं.इससे पहले वो कोरबा के मेयर भी रह चुके हैं.नारायणपुर से विधायक केदार कश्यप चौधरी 4 बार के विधायक हैं ये भी रमन सिंह सरकार में मंत्री रह चुके हैं।विष्णु देव साय सरकार में मंत्रिमंडल में अपनी जगह बनाने वाले केदार कश्यप नारायणपुर विधानसभा से जीतकर विधायक चुने गए हैं.केदार कश्यप बीजेपी के दिवंगत नेता बलीराम कश्यप के पुत्र हैं इन्होंने पीजी तक की पढ़ाई की है।
केदार कश्यप के पिता रहे पीएम मोदी के गुरू
आपको बता दें कि,केदार कश्यप के पिता को पीएम मोदी अपना गुरू मानते थे.छत्तीसगढ़ के बस्तर में चुनाव प्रचार के दौरान एक रैली में पीएम मोदी ने बताया था कि,बलिराम कश्यप मेरे गुरू की तरह काम करते थे.जब 1998 में नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ में भाजपा के प्रभारी थे तब बस्तर अंचल के बड़े आदिवासी चेहरे के रुप में अपनी पैठ रखने वाले बलिराम कश्यप कार्यकर्ताओं के साथ बैठकें करते थे.बलिराम कश्यप बस्तर संभाग से भाजपा के दिग्गज नेता रहे थे।