Parliament winter Session : संसद का शीतकालीन सत्र में हंगामा करने की वजह से संसद से अभी तक कुल 146 सांसदों को निलंबित कर दिया गया है। वहीं संसद का शीतकालीन सत्र भले ही खत्म हो गया हो लेकिन इस दौरान निलंबित किए गए सांसदों को लेकर पक्ष विपक्ष में घमसान जारी है। वहीं विपक्ष के नेता देशभर में लगतार प्रर्दशन कर रहे हैं, इसके साथ राजधानी दिल्ली के जंतर-मंतर पर बड़ी संख्या में विभिन्न दलों के नेता सड़क पर प्रदर्शन करने के लिए उतर गए हैं।
Read more : 22 दिसंबर को होगा सबसे छोटा दिन और लम्बी रात…

Read more : तुम्हारी याद इस तरह,जैसे धूप का एक टुकड़ा- अमृता प्रीतम
मोदी जी ने उसे रोजगार नहीं दिया- कांग्रेस नेता
इस बीच प्रर्दशन कर रहे नेता के अलग-अलग बयान सामने आ रहें है , इस दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा है कि- ( ‘देश में भयंकर बेरोजगारी है और युवा आज रोजगार नहीं पा सकता है, मैंने किसी से कहा कि एक काम करो, एक छोटा सा सर्वे करो, किसी भी शहर में चले जाओ और पता करो कि देश के जो युवा हैं वो मोबाइल पर दिन में कितना घंटा बिताते हैं, ये भी छोटे शहर में पता कराया,

मैं हैरान रह गया कि साढ़े सात घंटे युवा एक दिन में फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, मेल पर यानि सेलफोन पर रहता है, यानि मोदी सरकार में देश का युवा साढ़े सात घंटे फोन पर रहता है, क्योंकि मोदी जी ने उसे रोजगार नहीं दिया है। )
Read more : इजरायली PM की हमास को चेतावनी ‘सरेंडर कर दो या मरने के लिए तैयार रहो’
संविधान ने सबको बोलने का हक दिया- खड़गे

जिसके बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सदन में सांसदों के निलंबित किए जाने पर सवाल उठाते हुए कहा कि – ( जिन्होंने मुंह नहीं खोला है, उन्हें भी सस्पेंड कर दिया है, मोदी जी को इतना घमंड आ गया है कि चुनाव से पहले ही कह रहे हैं कि 400 सीटें जीतेंगे, वे यह दावा किस बात पर कर रहे हैं, कर्नाटक, हिमाचल और तेलंगाना में गली-गली घूमे और हारकर आ रहे हैं, जो जनता आपको सत्ता में लाई है, वो आपको बाहर निकालना भी जानती है, हम लोग देश और लोकतंत्र को बचाने के लिए एक होकर लड़ रहे हैं, देश में दलितों और किसानों पर अत्याचार हो रहा है, संविधान ने सबको बोलने का हक दिया।
ये नेता रहें मौजूद..

वहीं इस प्रर्दशन में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, एनसीपी नेता शरद पवार, लेफ्ट नेता सीताराम येचुरी, आरजेडी सांसद मनोज झा, कांग्रेस नेता राहुल गांधी केसी वेणुगोपाल, अधीर रंजन, डी राजा (सीपीआई), त्रिची शिवा (डीएमके), रणदीप सुरजेवाला, प्रमोद तिवारी, जॉन ब्रिटास, संजीव अरोड़ा, सुशील रिंकू (आप) नजर आ रहे हैं।