Chardham Yatra: उत्तराखंड में चारधाम यात्रा की शुरुआत के साथ ही श्रद्धालुओं की मौत का सिलसिला भी जारी है।एक दिन में 9 लोगों की मौत के साथ ही यात्रा के 9 दिनों में मृतकों की संख्या बढ़कर 29 हो गई है। वहीं सूत्रों के मुताबिक 10 मई से शुरू हुई इस यात्रा का आंकड़ा अगले 9 दिनों तक का है। वहीं अब तक जिन श्रद्धालुओं की मौत हुई है, उनकी उम्र 55 साल से अधिक है। श्रद्धालुओं की मौत के बाद सवाल खड़े हो रहे हैं कि आखिरकार यह मौतें क्यों हो रही हैं। श्रद्धालुओं की मौत की खबर शासन और -प्रशासन को चिंता में डाल दिया है।
Read more : गुजरात पुलिस का बड़ा एक्शन, इस्लामिक स्टेट के 4 आतंकवादी गिरफ्तार, जांच में जुटी ATS
चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं की मौत का आंकड़ा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक दिन में 9 लोगों की मौत के साथ ही यात्रा के 9 दिनों में मृतकों की संख्या बढ़कर 29 हो गई है। गंगोत्री व यमुनोत्री धाम की यात्रा के दौरान सबसे ज्यादा श्रद्धालुओं की मौत हो रही है। वहीं, बदरीनाथ धाम में भी तीन यात्रियों की मौत रिपोर्ट की गई थी। ऐसे में चारधाम यात्रा के दौरान अब तक 29 श्रद्धालुओं की जान जा चुकी है।
Read more : भीलवाड़ा भट्टीकांड में 10 महीने बाद आया बड़ा फैसला,दो दोषियों को मिली मृत्युदंड की सजा
अब तक 29 श्रद्धालुओं का निधन
वहीं दो दिन पहले शनिवार को बद्रीनाथ में एक और यमुनोत्री में 2 श्रद्धालुओं की मौत के साथ ही मरने वालों की संख्या में इजाफा हो गया। इनमें से 2 गुजरात के और एक पुणे, महाराष्ट्र के निवासी थे। वहीं केदारनाथ में 6 लोगों की मौत हुई। श्रद्धालुओं की भारी तादाद तीर्थस्थलों पर उमड़ रही है।

भारी भीड़ के कारण तीर्थस्थलों पर लोगों को परेशानी हो रही है। वहीं गुजरात के सूरत निवासी 49 साल के शशिकांत बद्रीनाथ धाम में कार्डियक अरेस्ट की वजह से मर गए। वहीं यमुनोत्री में गुजरात निवासी 53 साल के कमलेश भाई पटेल रास्ते में ही गिर पड़े। पास के हेल्थ सेंटर में ले जाने पर उन्हें मृत घोषित किया गया। वहीं यमुनोत्री दर्शन को आईं पुणे की 54 वर्षीय रोहिणी दलवी उत्तरकाशी के खराड़ी गांव में अपने होटल में मृत पाई गईं।
Read more : Delhi-NCR Weather: जारी रहेगा लू का कहर,2 दिनों के लिए रेड अलर्ट जारी
बद्रीनाथ, केदारनाथ, यमुनोत्री, गंगोत्री में मौत

इस दौरान उत्तराकाशी के चीफ मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर ने बताया कि यमुनोत्री में 11 लोगों की और गंगोत्री में 2 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं रुद्रप्रयाग प्रशासन के सूत्रों के मुताबिक केदारनाथ में इस बार अभी तक 12 लोगों की मौत हो चुकी है। बाकी मृतकों के आंकड़े बद्रीनाथ धाम के हैं।
Read more : RBSE बोर्ड ने जारी किया 12वीं रिजल्ट,कैसे करें चेक? यहां देखें..
तीर्थयात्रियों को स्वास्थ्य की जांच कराकर आने की अपील

तीर्थयात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को लेकर बड़ी बात सामने आई है। बिना स्वास्थ्य की जांच कराए तीर्थयात्रा पर आने का मामला सामने आया है। ऐसे में उत्तराखंड सरकार ने तीर्थयात्रियों को स्वास्थ्य की जांच कराकर तीर्थयात्रा पर आने की अपील की है। स्वास्थ्य की ठीक से जांच ठीक से नहीं कराने के मामले के सामने आने के कारण तीर्थस्थलों पर लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।