Income Tax Raid: आयकर विभाग एक बार फिर से एक्शन मोड में है. यूपी के कानपुर में 15 घंटे के बाद भी आयकर विभाग की छापेमारी जारी है.जहां पर बंशीधर तंबाकू कंपनी के कई ठिकानों पर IT की छापेमारी चल रही है. कंपनी के कानपुर, दिल्ली, मुंबई और गुजरात समेत 20 ठिकानों पर छापेमारी की गई है. बता दे कि आयकर की बड़ी चोरी और लेनदेन में गड़बड़ी समेत कई ऐसी खामियां थी, जिसकी वजह से शिकायत मिलने पर देर रात कर आयकर विभआग की छापेमारी हुई.
Read More: पार्टी हाईकमान ने नहीं सुनी बात इसलिए लोकसभा चुनाव में उठाना पड़ेगा खामियाजा-Pratibha Singh
टर्नओवर 20 से 25 करोड़ दिखाया
सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार कंपनी ने अपना टर्नओवर 20 से 25 करोड़ दिखाया, लेकिन ऐसा नहीं है. असल में कंपनी का टर्नओवर लगभग 100 करोड़ से 150 करोड़ के बीच में है. आयकर की छापेमारी के दौरान कंपनी मालिक के दिल्ली आवास पर 60 करोड़ रुपये की कीमत से भी ज्यादा की कारें मिली है. जिसमें 16 करोड़ की रोल्स-रॉयस फैंटम भी शामिल है.वहीं मालिक के बेटे शिवम मिश्रा के आवास पर तलाशी के दौरान मैकलेरन, लेम्बोर्गिनी,फेरारी, रोल्स-रॉयस जैसी लग्जरी गाड़ियां मिली.
4.5 करोड़ नगदी जब्त
ऐसा बताया जा रहा है कि छापेमारी के दौरान आयकर विभाग ने 4.5 करोड़ नगदी जब्त की है. इसके साथ ही कुछ महत्तवपूर्ण दस्तावेज भी बरामद हुए है. सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली कि तंबाकू कारोबारी का बिजनेस आज का नहीं बल्कि ये 80 साल पुराना बिजनेस है. मौजूदा में चौथी पीढ़ी इस बिजनेस को संभाल रही है. धीरे-धीरे कारोबार में उछाल आया, जिसकी वजह से इसका बिजनेस प्रदेश से देश तक पहुंच गया.
आयकर विभाग के अधिकारी 6 गाड़ियों से पहुंचे
आपको बता दे कि मिली जानकारी के मुताबिक आयकर विभाग के अधिकारी 6 गाड़ियों से दोपहर करीब 1.30 बजे फर्म के मालिक केके मिश्रा उर्फ मुन्ना मिश्रा के पुराने ऑफिस पहुंचे.वहां पहुंचने के बाद आयकर विभाग ने पूरे परिसर को अपने कब्जे में ले लिया. वहां पर मौके पर मौजूद सभी कर्मचारियों के मोबाइल फोन भी ले लिये गए. कागजी दस्तावेजों के साथ-साथ इलेक्ट्रॉनिक उपकरण को भी कब्जे में ले लिया गया. फिलहाल, रियल एस्टेट, बेनामी संपत्तियों के अलावा नकदी की भी तलाश की जा रही है.
Read More: इजरायल हमास के युद्ध में 104 लोगों ने और गंवाई अपनी जान,आखिर कब लगेगा युध्दविराम!