हनुमानगढ़ जिले के नौरंगदेसर में एक भीषण सड़क हादसा सामने आया है। यहां मोगा राजमार्ग पर एक कार और ट्रक की आमने-सामने जबरदस्त टक्कर हुई, जिसमें एक ही परिवार के सात लोगों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गए।
Rajasthan: जिले के नौरंगदेसर में शनिवार देर शाम एक भयानक सड़क हादसा हो गया। नोरंगदेसर गांव के पास कार और ट्रॉले में भीषण भिड़ंत मे सात लोगों की मौत हो गई है। इस हादसे में एक ही परिवार के सात लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य व्यक्ति घायल हो गए। इस हादसे के बाद ट्रोला चालक अपना ट्रोला छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने बताया कि यह हादसा शनिवार रात उस समय हुआ जब परिवार एक समारोह से घर लौट रहा था।
कार और ट्रक की आमने-सामने की भिड़ंत…
ओवरटेक करते समय कार और ट्रक की आमने-सामने की भिड़ंत हुई। हादसे में मां, दो बेटे, दो बहुएं, पोता और पोती की मौत हो गई। हासे में गंभीर घायल बालक आकाश और बच्ची मनराज को किया रेफर किया गया है। सभी मृतक टाउन थाना क्षेत्र के नोरंगदेसर गांव के रहने वाले है। यह भीषण हादसा राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में हुआ। मिली जानकारी के अनुसार हनुमानगढ़ के टाउन थाना क्षेत्र के नोरंगदेसर के पास की शनिवार शाम कार और ट्रक में भीषण टक्कर हो गई। इसमें कार सवार 7 लोगों की मौत हो गई। हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची टाउन पुलिस मृतकों की पहचान में जुटी है।
Read more: Bigg Boss 17: ईशा मालवीय के लिए चौकेंने वाला रहा वीकेंड का वार…
सांसद हनुमान बेनीवाल ने जताया दुख…
हनुमानगढ़ जिले में कार और ट्रोले की टक्कर से हुए भीषण सड़क हादसे के कारण हुई जनहानि अत्यंत दु:खद खबर है ! परमात्मा दिवंगत जनों की आत्मा को शांति प्रदान करें व घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें !
— HANUMAN BENIWAL (@hanumanbeniwal) October 28, 2023
इस घटना को लेकर नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने दुख जताया है. बेनीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा है, ‘हनुमानगढ़ जिले में कार और ट्रोले की टक्कर से हुए भीषण सड़क हादसे के कारण हुई जनहानि अत्यंत दु:खद खबर है. परमात्मा दिवंगत जनों की आत्मा को शांति प्रदान करें व घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करे।
ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज…
पुलिस ने बताया कि हादसे में गंभीर रूप से घायल रामपाल के बेटे आकाशदीप सिंह (14) और खुशविन्द्र सिंह की बेटी मनराज कौर (दो) को बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में रेफर किया गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि कार में सवार एक ही परिवार के नौ लोग एक कार्यक्रम में भाग लेने के बाद वापस घर लौट रहे थे। शवों को पोस्टमार्टम के लिए हनुमानगढ़ के जिला अस्पताल भेज दिया गया है। इस संबंध में ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।