Uttarakhand: भारत के कई राज्यों में कक्षा 10वी और 12वी की बोर्ड परीक्षा चल रही है. ऐसे में कही परीक्षा के पेपर लीक की खबर सामने आ रही है,तो कही से ये खबर सामने आ रही है कि बोर्ड के परीक्षा में प्रश्न आउट ऑफ सिलेबस पूछे जा रहे है. बता दे कि उत्तराखंड में बोर्ड की परीक्षा 27 फरवरी से 16 मार्च 2024 तक आयोजित की गई है. जिसमें सोमवार (4मार्च) को 12वीं की गणित का पेपर हुआ. छात्रों ने गणति के पेपर को लेकर शिकायत की है कि गणित के प्रश्नपत्रों में 7 अंको के प्रश्न आउट ऑफ सिलेबस से पूछे गए थे. जिसको लेकर छात्रों ने कहा कि जो प्रश्न बाहर से पूछे गए है, उसपर उत्तराखंड बोर्ड छात्रों को 7अंक बोनस प्रदान करे.
Read More: Cyber अपराध पर लगाम लगाने के लिए केंद्र सरकार ने दो पोर्टल किए लॉन्च
छात्रों ने बताया-सात अंकों के प्रश्न सिलेबस से बाहर
न्यूज एजेंसी से मिली जानकारी ते मुताबिक कक्षा 12वीं के छात्र देवाशीष पंवार, आयुष भंडारी, आदित्य मस्तवाल, प्रतिष्ठा भट्ट और दीपिका ने परीक्षा केंद्र से बाहर आने के बाद बताया कि गणित के पेपर में सात अंकों के प्रश्न 2023-24 के रिवाइज्ड सिलेबस से बाहर के थे. जोकि प्रश्न पत्र में पूछे गए थे.
असम बोर्ड ने भी पूछे आउट ऑफ सिलेबस से प्रश्न
आपको बता दे कि उत्तराखंड से पहले ही असम के कक्षा 10वी के छात्रों ने भी गणित के पेपर में प्रश्न सिलेबस से बाहर के पूछे जाने की शिकायत की थी. जिसके बाद से छात्रों ने अपनी परेशानी बताते हुए कहा था कि अब उन्हे बिना किसी गलती किए भी 100 में सें कम से कम 25 अंक गवाने पड़ सकते है.
सभी छात्रओं को मिलेगें 25अंक
गणित के पेपर में प्रश्न सिलेबस के बाहर से पूछे जाने के छात्रों की शिकायत पर असम के शिक्षा मंत्री डॉ रनोज पेगु ने छात्रों को उम्मीद दिलाते हुए कहा कि कक्षा 10वीं की फाइनल परीक्षा में सिलेबस से बाहर के प्रश्नों का आरोप, जो छात्रों की ओर से किया गया है. यदि ये सही साबित होता है, तो प्रत्येक छात्र को पूरे 25 अंक दिए जाएंगे. चाहें किसी छात्र ने उन प्रश्न को हल करने का प्रयास किया है या नहीं किया हो.
Read More: 1.5 करोड़ किसानों को Yogi सरकार का होली गिफ्ट, निजी नलकूप पर 100 प्रतिशत बिजली बिल माफ