सहारनपुर संवाददाता: जोगेंन्द्र कल्याण
Saharanpur: सहारनपुर में लगातार मोबाइल चोरी की घटना रुकने का नाम नहीं ले रही है. जहा लगातार शातिर मोबाइल चोर हर रोज मोबाइल की चोरी की घटना को अंजाम दे रहे थे. चोरों की लगातार बढ़ती मोबाइल चोरी की घटनाों को लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश था.आपको बता दे कि पूरा मामला सहारनपुर के गंगोह ब्लॉक के गांव का है, जहां गांव में लगातार हो रहे मोबाईल फोन चोरियों की घटना बढ़ती जा रही है.
read more: RKS Bhadauria BJP में शामिल,लोकसभा टिकट मिलने की अटकलें तेज!
ग्रामीणों के घर में घुसकर चोरी किए मोबाइल
गंगहों ब्लॉक के गांव मुबारकपुर मे पिछले एक माह के भीतर चोरों ने रात्रि में ग्रामीणों के घर में घुसकर मोबाइल चोरी की वारदात तो करते ही थे. साथ ही शातिर चोर रोड़ पर काम करने वाले मजदूरों के मोबाइल फोन भी चोरी लेते थे.एक माह के अंदर 40 से 50 मोबाईल चोरी का मामला सामने आया है. मोबाइल चोरी की घटना लगातार बढ़ रही थी जिससे ग्रामीण काफी ज्यादा परेशान थे. ग्रामीणों ने लगातार चोरियों से परेशान होकर गांव में रात्रि में पेहरा लगाया फिर भी रात को मोबाइल चोर इतने सक्रिय हैं पहरे के होते हुए भी मोबाइल चोरी कर ले जाते थे.
सीसीटीवी कैमरे में चोर कैद
बीती रात गांव मुबारकपुर में लगे सीसीटीवी कैमरे में चोर कैद हो गया. जिसकी सूचना कोतवाली गंगोह पुलिस को दी गई. सूचना के बाद पुलिस ने इस मामले मे जांच शुरु कर दी. प्राप्त जानकारी के अनुसार कुछ लोगो को हिरासत में भी लिया है और कुछ मोबाईल फोन भी बरामद किए गए है. गांव के पास अंडर पास में लगे मजदूरों के मोबाईल भी चोरी हुए थे.
पुलिस मामले की जांच में जुटी
बता दे कि जिन ग्रामीणों के फोन चोरी हुए थे, उन्होंने बताया कि जो फोन गांव से चोरी हुए है उनकी कीमत ढाई तीन लाख के लगभग हैं. सभी लोगों ने थाने में तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई के साथ-साथ और लोगों को पकड़ने की मांग की है.वही गंगोह पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.