छत्तीसगढ़ संवाददाता- Avinash Singh
जांजगीर। दिनांक 26 जून दिन सोमवार को कलेक्टर कार्यालय में जनदर्शन के दौरान नरियरा क्षेत्र के 5 सामाजिक संगठनों ने सयुंक्त रूप से ग्राम पंचायत नरियरा को नगर पंचायत बनाये जाने वाले जारी अधिसूचना के संदर्भ में ज्ञापन सौंपा है, जिसमे सभी संगठनों के द्वारा ग्राम पंचायत बनाहील को नगर पंचायत नरियरा में शामिल किया जाये।
इस संबंध में छत्तीसगढ़ पावर मजदूर संघ (एचएमएस) के महामंत्री बलराम गोस्वामी ने बताया कि ग्राम पंचायत बनाहील के अधिकांश कार्य जैसे शिक्षा, स्वास्थ्य या राजस्व जैसे मामले नरियरा के अंतर्गत आते है उनको लगभग सभी कार्यो को कराने के लिए नरियरा ही आना पड़ता है, इसलिए ग्राम पंचायत बनाहील को नगर पंचायत नरियरा में शामिल किया जाए।
भीम आर्मी भारत एकता मिशन
भीम आर्मी भारत एकता मिशन जिला जांजगीर चाम्पा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेन्दर लहरे के द्वारा बताया गया कि ग्राम बनाहील में भारतीय स्टेट बैंक, तिवारी पेट्रोल पंप, एटीएम मशीन जैसे मूलभूत सुविधाएं ग्राम पंचायत बनाहील में है लेकिन नाम नरियरा का है, जिससे सिर्फ नरियरा को नगर पंचायत बनाये जाने से वहां का विकास रुक जाएगा।
भारतीय जनता मजदूर संघ के जिलाध्यक्ष भवानी सिंह नवरत्न ने बताया कि ग्राम पंचायत के लगभग 100 घर बनाहील मे निवासरत है जो नरियरा के निवासी है, यदि नरियरा नगर पंचायत बनता है तो नाम के नगर पंचायत नरियरा के निवासी होंगे किन्तु उनके क्षेत्र में विकास नही पायेगा इसके साथ ही नरियरा में एक ही जगह पर शासकीय भूमि बची हुई जो बनाहील नरियरा के मध्य भाठा में है जिसमे नगर पंचायत के बनने के दशा में कार्यालय जैसे महत्वपूर्ण निर्माण कार्य हो सकेंगे साथ ही बनाहील का विलय होने से वहां की जनता नगर पंचायत मूलभूत सुविधाएं आसानी से उपलब्ध होगी
Read More: पत्नी के अवैध संबंध के शक में दोस्त ने काटा दोस्त का गला, पिया खून
महिला रक्षा समिति नरियरा के अध्यक्ष तेरस बाई ने कहा कि ग्राम पंचायत बनाहील को नरियरा नगर पंचायत में जोड़ने से बिजली पानी सड़क नाली जैसे मूलभूत सुविधाएं मिलेंगी, नरियरा विकास मंच के कार्यकारी अध्यक्ष सुशांत बंजारे ने कहा कि नरियरा बनाहील आपस मे लगे हुए गांव है और हम चाहते है कि बनाहील के विकास में कोई बाधा ना हो ग्राम पंचायत बनाहील को नगरीय प्रशासन का लाभ मिले इस अवसर पर देविका बघेल, खेमा साहू, चद्रमती नोरगे, सरिता पटेल, सुनीता टण्डन, सुखसागर बाई टण्डन, लक्ष्मीन बंजारे, संतोषी साहू,तीतर बाई एवं अन्य महिलाएं शामिल थी।