IND vs ZIM: भारत और जिम्बाब्वे के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज (T20 series) का चौथा मुकाबला आज खेला जाएगा. 2-1 से आगे चल रही शुभमन गिल (Shubman Gill) की कप्तानी वाली टीम इंडिया सीरीज जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. सीरीज की शुरुआत हार से करने के बाद, भारतीय टीम ने अगले दोनों मैच जीतकर बढ़त बना ली है. चौथे मैच में टीम इंडिया अलग प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकती है.
Read More: Delhi की तर्ज पर J&K के उपराज्यपाल की बढ़ी पावर,चुनाव से पहले केंद्र सरकार का बड़ा फैसला
हरारे स्पोर्ट्स क्लब की पिच का मिजाज
बताते चले कि सभी मैच हरारे के हरारे स्पोर्ट्स क्लब (Harare Sports Club) में खेले जा रहे हैं. पहले मुकाबले में बल्लेबाज़ों को मुश्किल का सामना करना पड़ा था, जहां दोनों टीमें 120 रनों का आंकड़ा भी पार नहीं कर सकी थी. जिम्बाब्वे ने पहले बैटिंग करते हुए 115 रन बनाए थे और टीम इंडिया 102 रनों पर सिमट गई थी.
टी20 में पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार रही
दूसरे और तीसरे टी20 में पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार रही. दूसरे मैच में टीम इंडिया ने 234 रन बोर्ड पर लगाए और जिम्बाब्वे 134 पर ऑलआउट हो गई. तीसरे मैच में भारतीय बल्लेबाजों ने 182/4 का टोटल बोर्ड पर लगाया. इससे साफ होता है कि मैचों के साथ पिच बल्लेबाजों के लिए आसान हो रही है और चौथे मैच में भी बल्लेबाजों का दबदबा देखने को मिल सकता है. पिच सूखी है और तेज गेंदबाजों को स्विंग के लिए ज्यादा मदद नहीं मिल रही है.
Read More: जालंधर उपचुनाव में AAP की जीत,हिमाचल प्रदेश में CM सुक्खू की पत्नी को मिली जीत
मैच की लाइव स्ट्रीमिंग और प्रसारण जानकारी
भारत और जिम्बाब्वे के बीच चौथे टी20 मैच का लाइव प्रसारण भारतीय फैंस के लिए सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क (Sony Sports Network) पर किया जाएगा. मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव एप पर की जाएगी, जिसके लिए आपको सब्सक्रिप्शन की आवश्यकता होगी. जियो यूजर्स जियो टीवी पर मुकाबला मुफ्त में देख सकते हैं. भारतीय समय के अनुसार मुकाबले की शुरुआत शाम साढ़े चार बजे से होगी.
संभावित प्लेइंग इलेवन
आपको बता दे कि शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, अभिषेक शर्मा, रुतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अवेश खान, तुषार देशपांडे.
Read More: आंध्रप्रदेश के डांसर की करतूत, स्टेज पर जिंदा मुर्गी के सिर को दांतों से काटकर किया अलग, फिर पीने..