Dancer Bites Off Live Hen’s Head: आंध्र प्रदेश से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां विष्णु एंटरटेनमेंट नामक एक डांस ग्रुप के साथ एक अजीबोगरीब घटना घटी।जब डांसर ने सरेआम यह बर्बर कृत्य किया। जिसने वहां मौजूद लोगों को सहमा दिया। दरअसल एंटरटेनमेंट नाम का एक डांस ग्रुप स्टेज पर परफॉर्म कर रहा था। इसी दौरान एक डांसर ने सरेआम जिंदा मुर्गी का सिर दांतों से काटकर अलग कर दिया और खून पीने लगा ।जिसके बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दिल दहला देने वाली इस घटना का वी़डियो भी वायरल हुआ है, जिसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
Read more : ‘जातिवाद-छूआछूत की बात करने वालों को मारुंगा लात’,BJP कार्यकर्ताओं की बैठक में बोले केंद्रीय मंत्री
मुर्गी के फड़फड़ाने पर और हिंसक हुआ कलाकार
आपको बात दें कि इस वायरल हो रहे वीडियो में डांस ग्रुप के बीच में लाल साड़ी पहने एक डांसर को हाथ में जिंदा मुर्गी लेकर नाचते हुए देखा जा सकता है। किसी को भी अंदाजा नहीं था कि यह डांसर अगले ही पल चौंकाने वाली हरकत करेगा। इसके बाद डांसर मुर्गी को दोनों हाथों से पकड़कर उसके सिर को दांतों से काटकर अलग कर देता है। ये यह बर्बर कृत्य यहीं पर खत्म नहीं होता।

डांसर मुर्गी का खून पीकर उसे मुंह से हवा में छिड़कना शुरू कर देता है। इस अति असंवेदनशील कृत्य का वीडियो सोशल मीडिया पर तुरंत वायरल हो गया, जिसके बाद पुलिस भी हरकत में आई।इसके अलावा पशु अधिकार संगठन पेटा (पीपल फॉर द एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल्स) के भारत चैप्टर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर इस भयानक वीडियो शेयर करते हुए बताया है कि संस्था ने कलाकार के खिलाफ एक्शन लेने के लिए शिकायत दी और अनकापल्ली जिला पुलिस अधिकारियों से कार्रवाई की मांग की।
Read more : शहीद कैप्टन अंशुमान सिंह के माता-पिता ने की NOK नीति में संशोधन की मांग
कई धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज

पेटा ने बयान में आगे कहा है कि एफआईआर भारतीय दंड संहिता की कई धाराओं के तहत दर्ज की गई है। कार्यक्रम में मौजूद किसी ने इस घटना की वीडियो बना ली और उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया।
Read more : BJP ने ढूढ़ी विपक्ष की काट संविधान बदलने के आरोप में 25 जून को संविधान हत्या दिवस मनाने का ऐलान
दुर्व्यवहार करने वालों का मनोवैज्ञानिक मूल्यांकन किया जाए
पेटा इंडिया ने पुलिस से मांग करते हुए कहा है कि पशुओं के साथ दुर्व्यवहार करने वालों का मनोवैज्ञानिक मूल्यांकन किया जाए और उन्हें परामर्श दिया जाए। क्योंकि जानवरों के साथ गलत आचरण करना मनोवैज्ञानिक गड़बड़ी का संकेत है।