Sanjay Raut on BJP: लोकसभा चुनाव में आने में बस कुछ ही महीनों का समय बाकी है, ऐसे में सभी दलों ने अपनी बनाई रणनीति पर काम करना शुरु कर दिया है. पीएम मोदी और भाजपा को टक्कर देने के लिए बना इंडिया गठबंधन बिखरता सा दिखाई दे रहा है. बिहार की राजनीति में इस समय सियासी घमासान मचा हुआ है. नीतीश कुमार के एनडीए में शामिल होने के बाद से ही भाजपा सभी विपक्षी दलों के निशाने पर आ गई है. लगातार विपक्षी दल भाजपा पर कटाक्ष करते दिखाई दे रहे है.
भाजपा और इंडिया गठबंधन पर हमला बोला
बिहार में सियासी घमासान के बीच शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) सांसद संजय राउत ने भाजपा और इंडिया गठबंधन पर हमला बोला है. उन्होंने कहा है, “नीतीश कुमार को तोड़ो, शिवसेना को तोड़ो…हेमंत सोरेन पर छापेमारी करो, केजरीवाल पर छापेमारी करो. ये नौटंकी क्यों चल रही है? 400 सीटें क्या, आप 200 सीटें भी पार नहीं कर पाएंगे. आप हारने जा रहे हो…आपको भगवान राम भी नहीं बचा रहे हैं.”
नीतीश कुमार और बीजेपी पर प्रहार किया
वहीं इससे पहले संजय राउत ने सोमवार को नीतीश कुमार और बीजेपी पर प्रहार किया था. उन्होंने कहा था, “अगर कोई सोचता है कि नीतीश कुमार के जाने से इंडिया गठबंधन में दरार पैदा हो जाएगी तो यह सही नहीं है. वास्तव में ऐसे लोगों के जाने से संगठन और दृढ़ होगा और ‘इंडिया’ गठबंधन भी मजबूत होगा.” उनके मुताबिक, “नीतीश कुमार का मतलब बिहार नहीं है. नीतीश कुमार बीजेपी का असली चेहरा नहीं जानते हैं और BJP उन्हें खत्म करने जा रही है. यह बिहार की पहचान खत्म करने की बीजेपी की चाल है.”
‘पलटू राम सर्कस बनाना चाहिए’
आपको बता दे कि शिवसेना के फायरब्रांड नेता ने बिहार सीएम पर कटाक्ष करते हुए सोमवार को कहा था, “उन्हें (नीतीश) सर्कस में जाना चाहिए. सर्कस में अच्छे दिन आएंगे. उन्हें पलटू राम सर्कस बनाना चाहिए और बीजेपी को उसका रिंगमास्टर बनना चाहिए.” नीतीश कुमार को ‘मानसिक और राजनीतिक रूप से’ परेशान व्यक्ति करार देते हुए उन्होंने आगे दावा किया- बिहार के मुख्यमंत्री का स्वास्थ्य ठीक नहीं है और उनके करीबी एक व्यक्ति ने कहा कि वह आंशिक रूप से याददाश्त खोने की समस्या से पीड़ित हैं.
read more: Bapu Gandhi की पुण्यतिथि पर जानिए उनके विचारों को…