नालंदा संवाददाता : विरेन्दर कुमार
नालंदा : नव वर्ष के आगमन पर शराब माफियाओं के विरुद्ध नालंदा पुलिस के द्वारा लगातार आसूचना संकलन कर छापेमारी की जा रही है। इसी क्रम में बिहार शरीफ मुख्यालय के दीपनगर थाना क्षेत्र इलाके के देवीसराय मोड महुआबाग के पास एक पुराने फ़र्नीचर की दुकान में भारी मात्रा में शराब होने की सूचना मिली। सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए तत्काल दीपनगर थानाध्यक्ष संजय जायसवाल के द्वारा घेराबंदी करके छापेमारी की गई।
Read more : SBI Bank ने New Year पर ग्राहकों को दिया Gift
पुलिस मामले की छानबीन कर रही..
छापेमारी के क्रम में फर्नीचर की दुकान की गेट को तोड़ा गया। उसके अंदर 36 कार्टून विदेशी शराब बरामद किया गया जिसमें कुल 840 बोतल विदेशी शराब पाया गया। सदर डीएसपी नरूल हक ने बताया कि इस घटना में दुकान मालिक की विजय चौधरी से पूछताछ की जा रही है। जमीन मालिक द्वारा अपनी जमीन किराए पर देने की बात कही गई है। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
जन अधिकार युवा परिषद के प्रदेश अध्यक्ष का आज बर्थडे
नालंदा संवाददाता : विरेन्दर कुमार
नालंदा : जन अधिकार युवा परिषद के प्रदेश अध्यक्ष राजू दानवीर का जन्मदिन नालंदा जिला के हिलसा और बिहार शरीफ के जाप कार्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा धूमधाम से मनाया गया। कार्यकर्ताओं ने केक काट कर उनकी स्वस्थ और लंबी उम्र की कामना की। वहीं इस अवसर पर उन्होंने गरीब और जरूरतमंद लोगों के बीच मिठाई व 500 लोगों के बीच कंबल का वितरण किया और उनसे राजू दानवीर के लिए आशीर्वाद भी हासिल किया।
Read more : कोई आप की तरफ आंख उठा ये मंजूर नहीं- रक्षा मंत्री..
विधान सभा के क्षेत्र में भी अभूतपूर्व योगदान..
मौके पर जाप नेताओं ने कहा कि राजू दानवीर नाम की तरह उदार और जिंदादिल इंसान हैं। मानव सेवा उनके स्वभाव में है और वे जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव के साथ मिलकर बिहार की जनता की सेवा में हमेशा तत्पर रहते हैं। उन्होंने कहा कि उनका हिलसा विधान सभा के क्षेत्र में भी अभूतपूर्व योगदान है।