Digital: Ankur sharma
वसंत कुंज में शूटरों के साथ मुठभेड़…
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल टीम ने दिल्ली के पॉश इलाके वसंत कुंज में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के दो शूटरों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है.स्पेशल सेल टीम को सूत्रों से जानकारी मिली थी कि,दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में लॉरेंस बिश्नोई के शूटर छिपे हुए हैं जो किसी आपराधिक साजिश को अंजाम देने की फिराक में थे जिसके बाद दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम ने शूटरों को पकड़ने के लिए वसंत कुंज में अपना डेरा डाला इस दौरान खुद को पुलिस से घिरा हुआ पाने पर शूटरों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में दोनों शूटर घायल हो गए जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
दो शूटरों में से एक नाबालिग…
Read more: युवक ने सुतली बम से खुद को उड़ाया…
आपको बता दें कि,पुलिस की गिरफ्त में आए दो शूटरों में से एक नाबालिग है जिसकी उम्र 15 वर्ष बताई जा रही है जबकि पकड़ा गया दूसरा शूटर अनीस है जिसकी उम्र 23 वर्ष है अनीस हरियाणा के रोहतक का रहने वाला है जिसके ऊपर पहले से डकैती के 6 मुकदमे दर्ज हैं।दिल्ली पुलिस के मुताबिक दोनों शूटरों को पंजाब की जेल में बंद अमित नाम के बदमाश ने अनमोल बिश्नोई के निर्देश पर भेजा था दोनों बदमाश दक्षिण दिल्ली के पास किसी वारदात को अंजाम देने आए थे।
लॉरेंस बिश्नोई गैंगस्टर के सदस्यों पर कड़ी नजर…
जाहिर है राजस्थान के जयपुर में राष्ट्रीय करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के बाद पुलिस हत्यारों की सुराग में लगी है। सुखदेव सिंह की हत्या के बाद राजस्थान में करणी सेना से जुड़े लोगों ने जगह-जगह विरोध प्रदर्शन कर आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है.हत्या की जिम्मेदारी रोहित गोदारा ने ली है जिसके बाद पुलिस गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है साथ ही उसके गैंग में शामिल सदस्यों पर कड़ी निगरानी रख रही है।दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने जिन दो शूटरों को दिल्ली के वसंत कुंज इलाके से गिरफ्तार किया है वो दोनों भी लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शूटर हैं जिनसे पूछताछ के दौरान पुलिस को कुछ अहम सुराग हाथ लग सकते हैं।
इससे पहले दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने शुक्रवार को गोल्डी बराड़ और लॉरेंस बिश्नोई गैंग के दो शूटरों को गिरफ्तार किया था.ये वो शूटर हैं जिन्होंन 3 दिसंबर 2023 को पंजाब के एक पूर्व विधायक के पंजाबी बाग स्थित घर पर फायरिंग की थी.इन दोनों शूटरों के नाम आकाश और अखिल हैं जो हरियाणा के सोनीपत और चरखी दादरी के रहने वाले हैं।