Loksabha Election 2024: देश में इस समय लोकसभा चुनाव का माहौल है. राजनीतिक गलियारों में इस्तीफों और पाला बदलने का दौरा जारी है. इसी के साथ लोकसभा चुनाव का टिकट वापस करने का भी सिलसिला जारी दिखाई दे रहा है. आगामी चुनाव से पहले भाजपा के दो उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ने इनकार कर दिया है. वडोदरा से सांसद रेजन भट्ट और साबरकांठा से भीखाजी ठीकुर ने अपना टिकट वापस लौटा दिया है.
read more: जेल से Arvind Kejriwal ने भेजा जनता-जनार्दन को संदेश,पत्नी ने पढ़कर लोगों को सुनाया
जाति को लेकर विवाद चल रहा..
बता दे कि भीखाजी की जाति को लेकर विवाद चल रहा है, जिससे कि उन्हें चुनाव लड़ने से दूरी बनानी पड़ी है. वहीं रंजन भट्ट ने अपने निजी कारणों के चलते लोकसभा चुनाव का टिकट वापस कर दिया है. सांसद रंजन भट्ट ने एक्स पोस्ट में अपने फैसले का ऐलान किया और बताया कि वह निजी कारणों से चुनाव नहीं लड़ेंगी. उन्होंने पोस्ट किया, “मैं, रंजनबेन धनंजय भट्ट, अपने व्यक्तिगत कारणों से लोकसभा चुनाव 2024 लड़ने की इच्छुक नहीं हूं.” कुछ दिनों पहले ही उनके खिलाफ विरोध-प्रदर्शन हुए थे. बीजेपी महिला मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने बगावत कर दी थी.
रंजन भट्ट ने क्या कहा?
गुजरात की वडोदरा सीट भाजपा की सबसे सेफ सीट मानी जाती है. रंजन भट्ट ने कहा कि “मुझ पर गलत आरोप लगाए गए. मुझे हाई कमान ने कुछ नहीं कहा. मैंने खुद टिकट लौटाई है. जिस प्रकार के आरोप लगाए गए वैसा मैंने कुछ नहीं किया. इस प्रकार विरोध होने से अच्छा है कि मैं चुनाव न लड़ूं.”बताते चले कि रंजन भट्ट वर्तमान में वडोदरा से सांसद है. भाजपा ने साल 2024 के चुनाव के लिए रंजन भट्ट को उम्मीदवार घोषित किया था. व्यक्तिगत कारणों से उन्होंने बीजेपी नेतृत्व के सामने लोकसभा चुनाव लड़ने में असमर्थता जताई हैं. उन्होंने पोस्ट किया, “मैं, रंजनबेन धनंजय भट्ट, अपने व्यक्तिगत कारणों से लोकसभा चुनाव 2024 लड़ने की इच्छुक नहीं हूं.
भीखाजी ठाकुर ने बताई ये वजह..
इसके अलावा साबरकांठा से उम्मीदवार भीखाजी ठाकुर को भाजपा ने उम्मीदवार बनाया था, लेकिन उन्होंने भी अपना टिकट वापस लौटा दिया. उन्होंने भी चुनाव लड़ने में असमर्थता जताई. उनकी जाति को लेकर विवाद चल रहा है. भीखाजी ठाकुर स्थानीय लोगों मे भीखाजी डामोर के नाम से पहचाने जाते थे. उनको टिकट मिलने के बाद स्थानीय स्तर पर यह मुद्दा उठा था. आज अचानक उन्होंने चुनाव न लड़ने की घोषणा कर दी. दो बार से सांसद दीपसिंह राठौड़ की टिकट काटकर भीखाजी ठाकोर को टिकट दी गई थी. साबरकांठा सीट पर कांग्रेस ने आदिवासी नेता डॉक्टर तुषार चौधरी को उतारा है.
read more: ED की बड़ी कार्रवाई,अरविंद केजरीवाल के बाद AAP का एक और नेता फंसा…