कानपुर संवाददाता : उपेन्द्र अस्थाना
कानपुर : थैलीसीमिया पीड़ित बच्चों के लिये कानपुर नगर पुलिस कमिश्नरेट 2.0 लगातार रक्त के महादानियों के लिए शिविर लगाकर रक्तदान का अवसर प्रदान कर रहा है। पुलिस कमिश्नरेट कानपुर द्वारा थाना बाबूपुरवा के अन्तर्गत ट्रांसपोर्ट भवन में आयोजित 28वे रक्तदान शिविर में रक्तदानियों के द्वारा 21 यूनिट रक्तदान किया।
READ MORE : शराब के नशे में भाई ने भाई-भाभी की हत्या …
इसी क्रम में रविवार को श्रृंखला का 28वा शिविर थाना बाबूपुरवा के अन्तर्गत ट्रांसपोर्ट भवन में लगाया गया। थाना प्रभारी समेत कई पुलिस कर्मियों ने थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चों की रक्षा का संकल्प लिया और बढ़चढ़कर रक्तदान में हिस्सा लिया। रक्तदान शिविर में जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज की कुशल टीम और कानपुर थैलेसीमिक सोसाइटी ने सहयोग किया। 28 वे रक्तदान शिविर में कुल 21 यूनिट रक्त का संग्रह किया गया ।
रक्तदानकर्ता प्रशस्ति पत्र से सम्मानित
इस दौरान रक्तदान करने पहुंचे 14 लोग चिकित्सकीय समस्या के कारण रक्तदान नहीं कर सके। पुलिस कमिश्नरेट कानपुर के द्वारा थैलेसीमिया के करीब 170 पीड़ित बच्चों के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन कानपुर थैलेसीमिक सोसाइटी के साथ अनवरत आयोजित किया जा रहा है। रक्तदान करने वालों को थाना प्रभारी अनूप सिंह ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। उपनिरीक्षक विनय तिवारी व मु. आरक्षी आशुतोष गुप्ता समेत स्थानीय लोगो के द्वारा रक्तदान किया गया।
READ MORE : दान किया गया खून यूपी के किसी भी ब्लड बैंक से लें….
औरा ट्रस्ट व लुधियाना गारमेंट ने लगाया गया नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर
औरा ट्रस्ट व लुधियाना गारमेंट के तत्वाधान में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन रविवार को किया गया। जहा पर क्षेत्र के लगभग दो सौ लोगो ने आंखो का चैकप कराया इस दौरान डा.अनिल जैन ने बताया की अधिकतर मामले विटामिन की कमी के कारण देखने को मिले। वही लुधियाना गारमेंट के मालिक कल्लन सिंह ने बताया कि आज खुशी का दिन हैं। क्योंकि ईश्वर के आशीर्वाद से ही ऐसा सौभाग्य मिल सका है। जो सामाजिक कार्य करने में हमारी मदद करते हुए क्षेत्रीय लोगों के लिए शिविर का आयोजन कर सके है। आगे भी इस तरह के आयोजन लिए जाते रहेंगे। इस दौरान अमरीन फातिमा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।