Uttarkashi Tunnel Rescue: उत्तरकाशी जिले की सिलक्यारा सुरंग में फंसे 41 मजदूरों को आज नया जीवन मिला हैं। लगातार संघर्षों के बाद आज रेस्क्यू टीम को बहुत ही बड़ी सफलता मिली हैं। देश भर के लोगों की दुआ का दिखा असर और अब एक-एक कर के सभी मजदूर देखेंगे बाहर की दुनिया। मजदूरों के बाहर आने में कई सारी रुकावटें आई लेकिन फिर भी किसी ने हार नही मानी और लगातार प्रयास करते रहे।
वहीं सूत्रों के मुताबिक अबतक उत्तरकाशी की सिलक्यारा सुरंग में फंसे 15 श्रमिकों को बाहर निकाला गया है। बताया गया कि बचाव टीम को 57 मीटर पर मिला ब्रेकथ्रू। मुख्य सुरंग के भीतर चिकित्सकों की टीम श्रमिकों का स्वास्थ्य परीक्षण कर रही है। केंद्रीय राज्य मंत्री वीके सिंह और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बाहर निकाले गए श्रमिकों से बातचीत कर रहे हैं।
Read more : Karnataka से भ्रूण हत्या रैकेट का भंडाफोड़, Doctor और Lab Technician गिरफ्तार
मैन्युअल और वर्टिकल ड्रिलिंग की गई
मजदूरों को बाहर निकालने के लिए मैन्युअल और वर्टिकल ड्रिलिंग की गई हैं। लेकिन मौसम बड़ी चुनौती बना रहा है। IMD ने बारिश और बर्फबारी का भी अलर्ट जारी किया था, जो कि मजदूरों को बाहर निकालने में एक बहुत बड़ी अड़चन थी। देश के सभी लोग मजदूरों की सलामती दुआ मांग रहे थे। वहीं पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि उत्तराखंड में सुरंग के अंदर फंसे 41 श्रमिकों को निकालने की प्रक्रिया में प्रकृति की चुनौतियों के बावजूद, सरकार उन्हें सुरक्षित बाहर निकालने के लिए मजबूती से खड़ी है।
रेस्क्यू टीम का प्रयास
17 दिनों से लगातार रेस्क्यू टीम प्रयास कर रही थी। लेकिन हर रोज रेस्क्यू में कोई न कोई अड़चन सामने आती जा रही थी। लेकिन फिर भी 17 दिनों के संघर्ष के बाद मजदूर बाहर आ गए हैं। रेस्क्यू टीम को बहुत ही सफलता मिली हैं। कुदरती है, क्योंकि उत्तरकाशी में बारिश-बर्फबारी की संभावना भी जताई गई थी।