सहरसा : सहरसा में बीते दिनों से लगातार बाइक की चोरी हो रही थी। पुलिस द्वारा एक विशेष टीम गठित की गई। टीम ने 25 अगस्त को चोरी की गई मोटरसाइकिल के साथ दो चोरों को गिरफ्तार किया था।पुलिस ने सोमवार को पीसी करके जानकारी दी है। एक चोर का नाम नवीन कुमार दास है जो सदर थाना क्षेत्र के वार्ड नं 11 का रहने वाला था और दूसरे चोर का नाम दीपक कुमार है, जो परमानंदपुर ओपी जिला मधेपुरा का रहने वाला था।दोनों की निशानदेही पर कुल 13 बाइक चोरों को गिरफ्तार किया गया जिसके पास से पुलिस ने 6 चोरी की बाइक भी बरामद किए हैं।
Read more : हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के नाम पर मनाया जाता है राष्ट्रीय खेल दिवस
13 अभियुक्त की गिरफ्तारी की गई
डीएसपी एज़ाज़ हाफिज मनी ने बताया कि शहर में जो मोटरसाइकिल चोरी की घटना हो रही थी, इसके लिए एक विशेष टीम गठन की गई थी। उसके बाद दो लोगों की गिरफ्तारी की गई। एक मोटर साइकिल चोर नवीन कुमार और दूसरे दीपक कुमार को गिरफ्तार किया गया है।गिरफ्तारी के बाद उसी टीम को और संगठित कर हुए टेक्निकल सेल के माध्यम से निशानदेही पर विभिन्न जगहों पर छापेमारी की गई जिसमें कुल 7 मोटरसाइकिल की बरामद की गई है। सभी चोरी की है। साथ ही साथ कुल 13 अभियुक्त की गिरफ्तारी की गई है।