Input-Nandani
Carrier: गर्मियों की छुट्टियों में, दीवाली, होली, दशहरे के अलावा क्रिशमस की छुट्टियों में भी अक्सर लोग कहीं बाहर घूमने का प्लान बनाते हैं। ऐसे में बेस्ट प्लान के लिए लोग टूरिज्म एक्सपर्ट से सलाह लेते हैं। इसके लिए टूरिज्म एक्सपर्ट को अच्छा पैसा मिलता है। घूमने के शौकीन लोगों के लिए टूरिज्म सेक्टर पैसा कमाने के लिहाज से भी बहुत अच्छा है। इस सेक्टर में काम करने के लिए आपको 12वीं पास करने के बाद इस फील्ड की पढ़ाई करनी होती है। पढ़ाई पूरी होने के साथ ही आप अच्छा पैसा कमाना शुरू कर सकते हैं।
12 वीं पास करने के बाद बनाएं टूरिज्म में करिअर
आजकल कई यूनिवर्सिटीज से टूरिज्म में डिप्लोमा, सर्टिफिकेट कोर्स और डॉक्टरेट की डिग्री मिलने लगी है। जो स्टूडेंट्स 12 वीं कक्षा पास कर चुके हैं, वे इस क्षेत्र में करिअर बना कर सकते हैं। इसके लिए किसी भी फॉरेन लैंग्वेज या फिर अंग्रेजी भाषा पर कमांड होना जरूरी है। इतिहास, कल्चर, आर्किटेक्चर आदि का नॉलेज इस कोर्स के जरिये कामयाबी दिलाने में मदद करेगा।
पढ़ाई के बाद क्या है स्कोप
पढ़ाई पूरी होने के बाद आसानी से 5 लाख रुपये तक कमाया जा सकता है। करियर की शुरूआत टूर मैनेजर, ट्रैवल गाइड, ट्रैवल एजेंट, ट्रैवल स्पेशलिस्ट, टूरिज्म ऑफिसर और ट्रैवल कंसल्टेंट बनकर की जा सकती है। अगर करियर की शुरुआत मेक माय ट्रिप, केसरी टूर्स, थॉमस कुक, एक्पीडिया और क्लब महिंद्रा हॉलिडेज जैसी ट्रैवल कंपनियों से की जाए तो यह सोने पर सुहागा जैसा है।
कोर्स के लिए टॉप यूनिवर्सिटीज
यह कोर्स भारत के विभिन्न एजुकेशनल इंस्टीट्यूट जैसे अंबेडकर विश्वविद्यालय, दिल्ली विश्वविद्यालय, जामिया मिलिया इस्लामिया, ग्वालियर में आईआईटीटीएम इंस्टीटयूट, जीवाजी यूनिवर्सिटी, बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी, झांसी और देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी, इंदौर से भी किया जा सकता है।इसके अलावा राजस्थान की उदयुपर यूनिवर्सिटी, जोधपुर यूनिवर्सिटी और हिमाचल प्रदेश से लेकर तमिलनाडु की सेंट्रल यूनिवर्सिटीज से टूरिज्म कोर्स किया जा सकता है।