संभल संवाददाता- MUBARK ALI…
संभल थाना कोतवाली क्षेत्र ग्राम चिमयाबली निवासी सोमपाल पिता बुद्धा अपने आठ पशु जिस में 5 भैंसों तीन कटरे चुगाने के लिए गांव से जंगल को गए थे जैसे ही फिरोजपुर के पुल से नीचे को एक रास्ता जा रहा है
वहां से जंगल में जब एक टुबेल के पास पहुंचे तभी वहां पर एक 11000 बिजली लाइन का पोल खड़ा है। जिस पर ना इंसुलेटर लगे हैं, ना ही कोई क्लैंप लगे हैं इसी वजह से इस पर हवा और बारिश पड़ने की वजह से खंबे पर करंट आ गया और वहां से ही सोमपाल अपने 8 पशु लेकर गुजर रहा था, जिसमें 5 भेसे हैं और 3 कट रहे हैं।
एक 11000 बिजली लाइन का पोल खड़ा है…
सोमपाल के परिवार वालों ने बताया है, कि मेरा नुकसान लगभग छह लाख से ऊपर का है, और मेरा और कुछ काम नहीं था मैं अपनी भैंसों को पालकर ही अपने बच्चों का पालन पोषण करता था अब यह पूरे परिवार को किस तरह पलन पोसन सारा कारोबार भैंस है, अपने परिवार को पालता था इसमें ज्यादातर लापरवाही जो दिखी है वह बिजली विभाग की लापरवाही है और गांव वासियों ने जब बिजली घर पर फोन किया तो बिजली घर वालों ने फोन उठाया नहीं कुछ देर के बाद फोन उठा लिया और बिजली वहां से कट कर दी ।
काफी संख्या में मौके पर पब्लिक जमा…
जैसे ही इस पूरे मामले की जानकारी पुलिस प्रशासन को मौके पर पहुंच गए सोमपाल का काफी भारी नुकसान हुआ है मौके पर पुलिस प्रशासन है और भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष राजेश सिंघल ने मौके का मोआय ना किया और के मौके पर पहुंचे आसपास के गांव के सम्मानित लोग भी वहां पर पहुंचे और काफी संख्या में मौके पर पब्लिक जमा है और गांव के सभी लोगों का कहना है कि सोमपाल को सरकार को देना चाहिए मुआवजा इसमें सारी लापरवाही बिजली विभाग की रही है बिजली विभाग की लापरवाही यह है कि जिस पोल पर 11000 बिजली लाईन का करंट लगा है होता है।
उस पोल पर ना तो कोई इंसुलेटर लगा है ना कोई कोई इग्गल है ना कोई ऐसी वहां पर कोई व्यवस्था है जिससे कि बिजली का करंट नहीं उतरता बिजली विभाग की सबसे ज्यादा की बिजली विभाग से यहां पर बिजली सुचारू होती है, लेकिन अपनी गलती मानने को तैयार नहीं होता और किसानों को मुआवजा नहीं मिल पाता इस सारी बात को देखते हुए अब देखना यह है कि सरकार क्या कदम उठाती है और सोमपाल क्या सरकार मुआवजा देती है या नहीं।