Ayodha News : धार्मिक नगरी अयोध्या में भगवान श्री रामलला की आरती में बजने के लिए 1100 किलोग्राम का नगाड़ा अयोध्या के राम सेवक पुरम पहुंच गया है। नगाड़े को लेकर मध्य प्रदेश के रीवां जिले के 500 राम भक्त झूमते नाचते पहुंचे। यह सभी राम भक्त 100 वाहनों से अयोध्या आए हैं।
Read more : खेत की रखवाली करने गए किसान की कुल्हाड़ी से हमला कर की गई हत्या
आरती में गूंजेगा 1100 किलोग्राम का नगाड़ा
बताया जा रहा है कि जब यह बजेगा तो इसका साउंड 5 किलो दूर तक सुनाई देगा।इस नगाड़े को बनाने में अलीगढ़, प्रयागराज, कानपुर और मध्य प्रदेश के कारीगरो का सहयोग रहा.. वही नगाड़े की जमीन से ऊंचाई 6 फिट है..तो ऊपर का डायग्राम 33 फिट है. इसका वजन 1100 किलोग्राम का है..वही रीवा जिले आए राम भक्त अनिलेश तिवारी का कहना है कि रीवा जिले की शिव बारात समिति के द्वारा नगाड़ा अयोध्या लेकर पहुंचे हैं..जिसे भगवान श्री राम जी को समर्पित किया गया।
Read more : Nitish Kumar समेत 11 उम्मीदवारों ने निर्विरोध जीता MLC चुनाव,सर्टिफिकेट लेने नहीं पहुंची राबड़ी देवी
अपनी श्रद्धा के अनुसार प्रभु राम को कुछ न कुछ अर्पित कर रहे राम भक्त
बताते चले कि भगवान रामलला अपने भव्य महल में विराजमान होने के बाद देश दुनिया से लाखों राम भक्त प्रतिदिन प्रभु के दर्शनों को पहुंच रहे हैं और अपनी श्रद्धा के अनुसार प्रभु राम को कुछ न कुछ अर्पित कर रहे हैं।