सुल्तानपुर संवाददाता: आशुतोष श्रीवास्तव
Uttar Pradesh: परिवहन निगम ने शीत-ऋतु के चलते यात्रियों को किराए में 10% की छूट देने की योजना बनाई है। जिसकी शुरूआत 16दिसम्बर से शुरू की गई हैं। उ.प्र.राज्य सड़क परिवहन निगम द्वारा वातानुकूलित बसों पर 16 दिसम्बर से 28 फरवरी तक यात्रियों के लिए शीत-ऋतु योजना के अंतर्गत किराए में 10 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। निगम ने यात्रियों से अपील करते हुए कहाकि योजना विशेष रूप से यात्रीगण के लिए बनाई गई है,इसका अत्याधिक लाभ उठाएं। एआरएम नागेंद्र पांडेय व स्टेशन इंचार्ज एनएन सरोज ने संयुक्त रूप से बताया की निगम द्वारा त्योहारों पर भी ऐसी योजनाएं बनाकर माताएं-बहनों को भी विशेष छूट दी जाती है। इस बार शीत-ऋतु कालीन में वातानुकूलित बस सेवा में 10% की छूट दे रही है,जिसे 16 दिसम्बर से 28 फरवरी 2024 तक चलाई जाएगी।
read more: दो दिवसीय दौरे पर काशी पहुंचे पीएम मोदी,37 परियोजनाओं का देंगे उपहार
10 प्रतिशत किराया हुआ कम
दरअसल, आपको बता दे कि परिवहन निगम सुल्तानपुर के एआरएम नागेंद्र पाण्डेय ने बताया कि शीतकालीन सत्र में एसी बसों में यात्रियों की संख्या कम होने और यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के लिए 10 प्रतिशत किराया कम किया गया है। ये थ्री बाई टू और टू बाई टू श्रेणी में ये लाभ दिया गया है। उन्होंने बताया पहले एक रुपए 63 पैसे पर किमी किराया था अब एक रुपए 47 पैसे पर किमी किराया हो गया है। अब कह सकते हैं साधारण बस के किराये में अब एसी की सुविधा ले सकते हैं।
पहले 25 प्रतिशत ज़्यादा किराया था अब 10 प्रतिशत कम हुआ है तो केवल 15 प्रतिशत ज्यादा किराये में अब एसी बस की सुविधा यात्री ले सकते हैं। उन्होंने ये भी बताया कि 28 फरवरी तक ये सुविधा लागू की गई है। इसका लाभ हमें मिलता नजर आ रहा है। अभी हमने बलिया के लिए सीधी गाड़ी एसी की शुरू किया है। 11:30 बजे यहां से जाती है रात को नौ बजे वहां से चलती है इसमें काफी यात्री आ रहे हैं।लखनऊ-शाहगंज और सुल्तानपुर से बलिया, आजमगढ़ रूट पर ये सेवा दी जा रही है।
कम किराए से यात्रियों की संख्या बढ़ी
सुल्तानपुर डिपो के परिचालक हरिकेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि किराया कम से यात्रियों की संख्या एसी बसों में बढ़ी है। अभी बलिया के लिए यहां से एसी बस चलाई गई है जिसमें अधिक संख्या में यात्री सवार हो रहे हैं। उधर यात्रियों का कहना है कि शासन का आदेश आने पर अधिकारी आदेश कर देता है 10% छूट को लेकर लेकिन कुछ यात्री को जानकारी नहीं रहती है। वहां पर कंडक्टर पूरा किराया ले लेता है। इस पर रोक लगनी चाहिये।