Ahmedabad: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात से देश को आज बड़ी सौगात देते हुए कई करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया.पीएम मोदी ने गुजरात के अहमदाबाद में साबरमती में महात्मा गांधी आश्रम में कोचरब आश्रम का उद्घाटन किया और गांधी आश्रम स्मारक के मास्टर प्लान का शुभारंभ किया.पीएम मोदी ने महात्मा गांधी द्वारा आजादी की लड़ाई में दांडी मार्च यात्रा को याद करते हुए कहा,12 मार्च वो ऐतिहासिक तारीख है जब बापू ने आज़ादी की लड़ाई की दिशा बदल दी और दांडी मार्च इतिहास में सुनहरे अक्षरों में दर्ज हो गया….आज़ाद भारत में ये तारीख ऐसे ऐतिहासिक अवसर की शुरुआत की गवाह है,12 मार्च 2022 को इसी आश्रम से देश ने आज़ादी के अमृत महोत्सव की शुरुआत की।
Read More: BJP-JJP में टूट! मनोहर लाल खट्टर ने मंत्री परिषद के साथ CM पद से दिया इस्तीफा
10 नई वंदे भारत ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात से देश को बड़ी सौगात देते हुए 85 हजार करोड़ रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया.पीएम मोदी ने 10 नई वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई.पीएम मोदी ने इस दौरान लोगों को संबोधित करते हुए कहा,विकसित भारत के लिए हो रहे नवनिर्माण का लगातार विस्तार हो रहा है.देश के कोने-कोने में परियोजनाओं का लोकार्पण हो रहा है.नई योजनाएं शुरु हो रही हैं…मैं आज देश को गारंटी दे रहा हूं कि,अगले 5 साल में आप भारतीय रेल का ऐसा कायाकल्प होते देखेंगे जिसकी आपने कल्पना भी नहीं की होगी.आज का ये दिन इसी इच्छाशक्ति का जीता-जागता सबूत है।
विकसित भारत की दिशा में बहुत बड़ा कदम-पीएम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन के दौरान आगे बताया कि,अगर मैं साल 2024 की बात करूं तो करीब 75 दिन में 11 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास हो चुका है.अकेले पिछले 10-12 दिन में ही 7 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास हुआ है.आज भी विकसित भारत की दिशा में देश ने एक बहुत बड़ा कदम उठाया है.इस कार्यक्रम में आज यहां 1 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास हुआ है. इनमें से 85 हजार करोड़ रुपये से अधिक के रेलवे प्रोजेक्ट्स आज देश को मिले हैं।
रेल मंत्री ने जताई खुशी
पीएम मोदी द्वारा एक साथ 10 नई वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाए जाने पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा,पीएम मोदी ने आज अहमदाबाद में एक विश्व स्तरीय ऑपरेशन कंट्रोल सेंटर का उद्घाटन किया.रेलवे ऑपरेशन के हर तत्व को इस केंद्र से नियंत्रित किया जाता है…भारत को आत्मनिर्भर बनाने में रेलवे एक बड़ी ताकत बनेगी,अगले 5 वर्षों में रेलवे का पूरा कायाकल्प होगा और पीएम मोदी का वर्ल्ड क्लास रेलवे बनाने का सपना पूरा किया जाएगा।
read more: फिल्ममेकर Dhirajlal Shah ने दुनिया को कहा अलविदा,20 दिनों से चल रहा था इलाज